आपको बता दें कि मायरे की शुरुआत नरसी भगत के जीवन से हुई थी नरसी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में आज से 600 साल पूर्व हुआ था, भारतवर्ष में तब से ही यह मायरा भरे जाने की शुरुआत हो चुकी थी, उसी दौर से लेकर आज तक लगातार मायरा भरा जा रहा है और यह मायरो इस कदर भरा जाता है कि लोग इस प्रथा को इतना बढ़ चढ़कर ऊपर उठा रहे हैं कि यह गरीबों के लिए एक बहुत बड़ा संकट का विषय बन चुका है, अभी हाल ही में फिर एक बार राजस्थान के नागौर जिले में शिवपुरा गांव के परिवार मैं एक बार फिर मायरा भरा गया है, मैं जब आपको इस मायरे की कीमत बताऊंगा तो आप इसके मन को जानकर काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे।
6 भाईयो ने इकलौती बहन के बेटे की शादी में 8 करोड़ रुपए का मायरा भरा
शादी में मायरा भरने की प्रथा राजस्थान में काफी ज्यादा देखी जाती है राजस्थान में लोग इस प्रथा को बढ़-चढ़कर ऊपर उठा रहे हैं, और काफी लोग इस प्रथा को इस कदर बढ़ावा दे रहे हैं कि लोग हमेशा खुद को ऊपर रखने के लिए इस प्रथा में करोड़ों रुपए का मायरा भर अपना नाम और अपनी इज्जत काफी बढ़ा रहे हैं, अभी हम राजस्थान के एक छोटे से कस्बे से आपको रूबरू करवाने वाले हैं जहां पर छह भाइयों ने अपने भांजे का मायरा इस कदर भरा है कि उन्होंने इस मायरे को भरकर पूरे जगत का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अभी हाल ही की खबर है कि रविवार के दिन अपने भांजे की शादी में छह भाइयों ने लगभग 8 करोड ₹100000 का मायरा भरा है, इस मायरे को देख वहां के लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए हैं,
मायरे में 2.21 करोड़ कैश, 100 बीघा जमीन, 1KG सोना दिया
8 करोड़ की बड़ी रकम का मायरा भरना हर किसी के बस की बात नहीं है, राजस्थान के नागौर जिले से 30 किलोमीटर दूर शिवपुरा गांव के एक परिवार पर निनहाल पक्ष की इस कदर मेहरबानी हुई है कि निनहाल पक्ष ने भांजे की शादी में 8 करोड़ का मायरा भरके एक अलग ही मिसाल खड़ी कर दी है, 8 करोड़ के मायरे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग एकत्रित हुए और जैसे ही यह मायरा भरा गया वैसे ही लोग इस मायरे को देखकर काफी ज्यादा हैरान हो गए और लोगों के वहीं पर पसीने छूट गए क्योंकि यह राजस्थान का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष का सबसे बड़ा मायरा है, मेहरिया परिवार की मेहर अपने परिवार के ऊपर इस कदर होगी यह कभी सोचा ही नहीं गया था।