Breaking News

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

बॉलीवुड की इंडस्ट्री में सिर्फ एक्शन और कॉमेडी फिल्मे ही नही बनती। कई बार बॉलीवुड में कुछ ऐसी इमोशनल फिल्मे बन कर सामने आई है जिसको देख कर दर्शक रो पड़े है। इन फिल्मो को दर्शक वर्ग कही ना कही खुद की जिंदगी से मेल खाते हुए देख पाते है और भावुक हो जाते है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही इमोशनल फिल्मों के बारे में जिसको देखकर आज भी लोगो की आंखें नम हो जाती है।

बाग़बान

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन स्टारर यह फ़िल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में पेरेंट्स और उनके बच्चों की सच्चाई को दिखाया गया था जो काफी हद तक सही था। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के प्यार को बिछड़ते और मिलते दिखाया गया था। यह फ़िल्म बॉलीवुड की सबसे इमोशनल फिल्मों में से एक है।

तारे जमीन पर

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

बॉलीवुड की फ़िल्म में आमिर खान हो और वह फ़िल्म दिल को ना छुए ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। 2007 में रिलीज हुई इस फ़िल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी ने अपना डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में एक स्टूडेंट और टीचर के संघर्ष की कहानी थी जिसको देख कर लोगो के आंखों में आंसू आ जाते है।

रंग दे बसंती

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

आमिर खान अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिये पहचाने जाते है और इसलिए होने मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। यह फ़िल्म देशभक्ति पर आधारित थी जिसमे कुछ भारतीय छात्रों के क्रांतिकारी प्रदर्शन पर यह फ़िल्म आधारित थी। इस फ़िल्म में आमिर खान के अलावा आर माधवन,कुणाल कपूर,शरमन जोशी,और अतुल कुलकर्णी जैसे मंझे कलाकारों ने काम किया था

तेरे नाम

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

सलमान खान को अक्सर उनकी ओवरएक्टिंग के लिए आलोचना की जाती है लेकिन उनकी इस फ़िल्म को देखने के बाद सब उनकी अदाकारी के कायल हो गए थे। 2003 में रिलीज हुई इस फ़िल्म में सलमान खान के किरदार राधे को खूब पसंद किया गया था। सलमान खान के इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स बेहद दर्द भरा था जिसको देख कर हर किसी का आंसू आ जाना तय है।

कल हो ना हो

बॉलीवुड की वह 5 फिल्मे जिसको देख कर रोने पर हो जाते है मजबूर

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर यह फ़िल्म बॉलीवुड की इमोशनल फिल्मों में से एक मानी जाती है।इस फ़िल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के अलावे सैफ अली खान ने भी अहम किरदार निभाया था। फ़िल्म तेरे नाम की ही तरह इस फ़िल्म का क्लाइमैक्स लोगो को रोने पर मजबूर कर देता है जब शाहरुख खान अस्पताल में लेट कर अपने दुख को प्रीति जिंटा को सुनाते है। बॉलीवुड के सबसे इमोशनल क्लाइमेक्स में से एक यह फ़िल्म मानी जाती है।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *