बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को आज कौन नहीं जानता अपने लुक्स और एक्टिंग से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, इसी वजह से फैंस भी उनकी हर अगली फिल्म के आने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। नंदिनी, इस नाम से तो आप उन्हें बखूबी जानते होंगे। यह किरदार उन्होंने हम दिल दे चुके सनम में निभाया था। अब एक बार फिर आप ऐश्वर्या राय को नंदिनी के किरदार में देख पाएंगे। लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोत्रियिन सेलवन1’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में आप ऐश्वर्या राय को नंदिनी के रोल में देख सकते हैं। ऐश्वर्या राय को नंदिनी के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर हालिया रिलीज ट्रेलर में उन्हें काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दे कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा, विक्रम, कार्ति, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला,प्रभु ,आर रतन कुमार, विक्रम प्रभ, प्रकाश राज, रहमान और आर प्रार्थिबन जैसे कलाकार हैं। मणिरत्नम की फिल्म ‘पोत्रियिन सेल्वन 1’ कलिक कृष्णमूर्ति के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
रजनीकांत ने खुलासा करते हुए कहा कि, वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे
खास बात यह है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और साउथ स्टार विक्रम लीड रोल में है। हाल ही में इस फिल्म का चेन्नई में ग्रैंड इवेंट हुआ था। जिसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के स्टार रजनीकांत और कमल हासन खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस फिल्म को लेकर खास बातचीत में रजनीकांत ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, वह मणि रत्नम की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन मणि ने उन्हें फिल्म में लेने से साफ इनकार कर दिया। इस इवेंट में रजनीकांत ने फिल्म से रिलेटेड ढेर सारी बातें की और कहां कि, “मैं पोत्रियिन सेलवन1 का हिस्सा बनना चाहता था, मैंने मणि रत्नम से कहा कि मुझे पेरिया पजुवेत्तारैयारी का किरदार दें दे। मैंने यह भी कहा कि मैं फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस कर लूंगा। लेकिन मणि ने मुझे साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, क्या तुम चाहते हो कि मुझे तुम्हारे फैंस से फटकार लगे? मुझे लगता है मणि की जगह कोई ओर होता तो शायद तैयार हो जाता लेकिन मणि ने मना कर दिया इसलिए वह मणिरत्नम है।”
30 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी
फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, “जब मैंने कहानी पढ़ी थी, तो मैंने कमल को अरुणमोझी वर्मन के रूप में , श्रीदेवी को कुंडवई के रूप में, और विजयकांत को आदित्य करिकालन के रूप में , सत्याराज को पजुवेत्तरैयार के रूप में इमेजिन किया था। फिल्म से संबंधित बात करें तो ट्रेलर के रिलीज होने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ है और इसे काफी कमेंट भी मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘पोत्रियिन सेलवन1’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जो कि नॉवल पर आधारित कहानी है। इस फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आने वाली है हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी इस फिल्म को रिलीज किया गया है । हालांकि 30 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है।