बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म रिलीज होने के पहले से ही विवादों में फंसती हुई नजर आई है। बताया जाता है कि कुछ लोगों को फिल्म के इस नाम से आपत्ति थी जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के नाम में बदलाव कर दिया है। काफी लोगों को इस फिल्म के कास्टिंग को लेकर शिकायत थी कि पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार अच्छे नहीं लग रहे हैं और इस वजह से उनके जगह नए अभिनेता को लिया जाना चाहिए था लेकिन इन सब विवादों के बाद भी फिल्म पूरी तरह से बन कर तैयार है और बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक पहले अक्षय कुमार ने भारतीय इतिहास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
फिल्म रिलीज होने के ठीक पहले अक्षय कुमार का बड़ा बयान
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार खुद को बहुत बड़ा देशभक्त बताते हैं, यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड की कई देशभक्ति वाली फिल्मों में अभिनय भी किया है। हाल ही में अक्षय कुमार भारत के वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ऊपर फिल्म लेकर आ रहे हैं इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में मानसी चिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अपने नाम की वजह से यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में थी लेकिन जब से मेकर्स ने पृथ्वीराज चौहान के आगे सम्राट लगाया है तब से इस फिल्म के रिलीज होने के रास्ते साफ हो गए हैं हालांकि यह फिल्म तो रिलीज हो जाएगी लेकिन अक्षय कुमार का एक बयान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसके कारण वह बुरी तरह से फंस सकते हैं। दरअसल अक्षय कुमार ने भारतीय इतिहास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय इतिहास से कई बार छेड़छाड़ की गई है। आइए बताते हैं अक्षय कुमार का वह विवादित बयान क्या है जिसकी वजह से वह बुरी तरह से फंस सकते हैं।
भारतीय इतिहास के बारे में बोलना अक्षय को पड़ सकता है भारी, झेलना पड़ सकता है आक्रोश
अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार से जब इस फिल्म के इतिहास के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास बहुत बड़ा है इसे कोई भी अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हालांकि उन्होंने इस दौरान कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए बताया कि भारत का इतिहास बेहद स्वर्णिम रहा है लेकिन कुछ लोगों ने जिन्होंने यहां पर राज किया उन्होंने इसके इतिहास को दबाने की कोशिश की है वरना आज भारत का इतिहास कुछ और ही होता। अक्षय कुमार के इस बयान के बाद कुछ लोग उनके खिलाफ उतर आए हैं और उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।