अभिषेक बच्चन एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं जिन्हें हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। वे भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे हैं, साल 2007 में उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की जिनसे उनकी एक बेटी आराध्या है। बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय बच्चन जबसे इंटरनेशनल कान्स फिल्म से वापस लौटी है, तभी से वह सुर्खियों में आई हुई है।सबसे ज्यादा तो वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर है। लेकिन देखा जाए तो ऐश्वर्या राय को फर्क नहीं पड़ता, वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पीस देखती है ,परिवार में व्यस्त रहना प्रेफर करती है। ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स उनकी स्क्रीन पर वापसी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह भी पति अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती है। लेकिन परिवार की केयर उनके लिए पहले आती है।
अभिषेक बच्चन की एक ओल्ड फोटो वायरल हो रही
बात करें बड़े पर्दे पर खूबसूरत जोड़ियों की जिन्हें देखकर दर्शकों को ऐसा लगता है, कि यह मानो एक दूसरे के लिए ही बने हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ऐसी ही है ,बड़े पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री लोगों को खासा पसंद आती हैं। फिल्मों में इश्क़ फिल्माते हुए ये असल जिंदगी में भी इश्क फरमाने लगे। एक समय बाद इन्होंने एक दूसरे का हाथ जिंदगी भर के लिए पकड़ लिया। ऐश्वर्या राय अभिनय और खूबसूरती दोनों ही मामले में अभिषेक बच्चन से काफी आगे हैं। लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे को काफी इज्जत देते हैं, वही हाल के दिनों में अभिषेक की एक ओल्ड फोटो वायरल हो रही है,1994 की इस फोटो में अभीनेता काफी साधारण रूप में नजर आ रहे हैं। उसी दौरान ऐश ने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था। बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय की फिल्म इंडस्ट्री में जो जगह है वह लंबे अरसे से जस की तस बनी हुई है, उनकी खूबसूरती में भी कोई कमी नहीं आई है। शादी के बाद भी ऐश्वर्या का फिल्मी करियर गुलजार रहा है और उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया।
ऐश्वर्या राय अभिनय और खूबसूरती दोनों ही मामले में अभिषेक बच्चन से काफी आगे
मौजूदा समय में ऐश्वर्या राय की ओल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह तकरीबन 1994 की है उसी दौरान ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, इसके अलावा अभिषेक बच्चन की भी एक ओल्ड फोटो वायरल हो रही। इस तस्वीर में अभिनेता बेहद साधारण लिबास में नजर आ रहे हैं। जैसा कि आप जानते होंगे कि जब ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ सात फेरे लिए थे, तो उस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिषेक की जमकर खिंचाई की थी। लोगों ने अभिषेक का मजाक बनाते हुए लिखा था, कि इतने सिंपल दिखने वाले अभिनेता को ऐश्वर्या राय जैसी कामयाब अभिनेत्री कैसे मिल गई। लेकिन मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय ने लोगों की बातों पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अभिषेक का हाथ जिंदगी भर के लिए पकड़ लिया था। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि ऐश्वर्या राय बेहद खास आउटफिट में नजर आ रही है। उस दौरान इन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रही है, वहीं अभिषेक चेक शर्ट में एकदम साधारण रूप में अमिताभ बच्चन के साथ दिख रहे हैं।