बॉलीवुड की फिल्मों पर पिछले कई सालों से कॉपी करने का आरोप लगता आया है। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो लोगों की बातें सही भी है। बॉलीवुड में बेहद कम ऐसी फिल्में बनी जिनकी स्क्रिप्ट ओरिजिनल थी। बड़े स्टार्स की नई फिल्में लगातार कॉपी ही बनी है। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान की फिल्में लगातार दक्षिण भारत से कॉपी की गई है। लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड में एक ऐसा सितारा भी है जो सिर्फ ओरिजिनल फिल्मों में काम करता है। हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं लेकिन इसके बावजूद वह कॉपी फिल्में करने में यकीन नहीं रखते हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के उभरते सितारे आयुष्मान खुराना की जो लीक से हटकर फिल्में बनाना पसंद करते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ ओरिजनल फिल्मों में ही काम किया है।
पिछले 3 सालों में आयुष्मान खुराना ने की है यह शानदार फिल्में, बाकी स्टार्स दक्षिण भारत से कर रहे हैं कॉपी
बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जहां दक्षिण भारत के फिल्मों का रीमेक बनाकर पैसे कमा रहे हैं वहीं आयुष्मान खुराना ओरिजिनल फिल्में ही बना रहे हैं। बात करें आयुष्मान खुराना के पिछले तीन फिल्मों की हाल ही में उनके रिलीज हुए “अनेक” को क्रिटिक्स ने खूब सराहा लेकिन सफल नहीं हो सकी। अनेक से पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म “अंधाधुन” रिलीज हुई थी जिसने पर्दे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उसके पहले आयुष्मान खुराना कि फिल्म “बधाई हो” थी जिसे फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। वही बॉलीवुड के बड़े सितारों की बात की तो अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्म बच्चन पांडे दक्षिण भारत की कॉपी थी। इन दिनों चर्चाओं में शुमार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी अंग्रेजी नोवेल फॉरेस्ट गंप से प्रेरित है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में रहने के बाद भी आयुष्मान खुराना सिर्फ ओरिजिनल फिल्में करना ही पसंद करते हैं।
रीमिक्स फिल्मों में काम करने की बात पर आयुष्मान खुराना ने दिया यह बड़ा बयान
आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है। हाल ही में जब आयुष्मान खुराना से यह पूछा गया कि बॉलीवुड के तमाम स्टार् जब रीमिक्स फिल्मों में काम कर रहे हैं तब आप ऐसा क्यों नहीं करते। तब उन्होंने बताया की रीमेक फिल्मों में काम करना बेहद आसान होता है क्योंकि पहले से ही स्क्रिप्ट और किरदार तय होते हैं। लेकिन ओरिजिनल फिल्में करने का मजा ही कुछ और होता है। उन्होंने कहा है कि वह आगे भी किसी रीमेक फिल्मों में काम करना पसंद नहीं करेंगे उन्हें सिर्फ वही किरदार पसंद आते हैं जिसकी स्क्रिप्ट ओरिजिनल हो। फिल्म की असफलता पर उन्होंने बताया कि यह उनके हाथ में नहीं है यह दर्शकों के ऊपर है कि वह उनकी फिल्मों को प्यार देते हैं या नहीं।