हम बॉलीवुड की मूवीस की तो आए दिन चर्चा करते रहते हैं आज बात करते हैं भारत ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन शो में से एक बिग बॉस की। बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान यह शो होस्ट करते हैं।और मैं आपको बता बता दू दोस्तों बिग बॉस का हर सीजन जबरदस्त सुर्खियों में रहता है। इसकी एक खास बात है की इस शो में लड़ाई झगड़े से लेकर तीखी नोकझोंक और खासतौर पर लव स्टोरी से लेकर मसाला तड़का तक के सभी चीजें देखने को मिलती है। इसी वजह से यह शो अपनी एक अलग ही पहचान रखता है और भारत के सभी शो में से एक बेहतरीन शो माना जाता है। यह शो अपने आने से पहले ही सुर्खियों में आ जाता है सबसे बड़ी बात तो यह है लोग पहले से इंतजार करते हैं। अब बात करते है इस शो में कौन आने वाला है और कौन नहीं आने वाला?
बिग बॉस 16 में जो पार्टिसिपेंट है वह हर फील्ड से हैं
तो बात करते हैं हम यह बिग बॉस का 16 सीजन है इससे पहले बिग बॉस ने 15 सीजन कंप्लीट कर लिए हैं। हम आपको बता दे इस बार बिग बॉस 16 में जो पार्टिसिपेंट है वह हर फील्ड से हैं। बोल्डनेस से लेकर ग्लैमरस तक सभी फील्ड के लोग इस शो में है। तो हम बात करते हैं जहां तक हमें खबर मिली है इस बार शो में उतरन की इच्छा भी नजर आ सकती हैं जहां तक रिपोर्ट की माने इस बार टीना दत्ता शो में कन्फर्म नजर आने वाली है और मैं आपको बता दूं टीना दत्ता की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। इसके बाद अगर बात करें तो उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के शो में आने के जबरदस्त चांस हैं। प्रकृति मिश्रा भी विवादों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है।
इस बार बिग बॉस 16 में भी ग्लैमर का तड़का लगने वाला
इसके बाद बात करें तो सिया के राम से मशहूर टीवी सीरियल एक्ट्रेस मदिराशी मुंडले के बीवी बॉस में आने के चांस है उनकी भी चर्चाएं जोरों शोरों पर है कि वह बिग बॉस 16 में नजर आने वाली है। इसके बाद अगर हम बात करें तो एक्टर्स दलजीत कौर के पहले वाले पति शालीन भनोट के भी बिग बॉस 16 में नजर आने के काफी चांस है मैं आपको बता दूं इससे पहले भी शालीन भनोट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काफी चर्चा का विषय बन चुके हैं। और खतरो के खिलाड़ी में नजर आ चुके हैं। इस तरह एक बात तो साफ है कि हर बार की तरह इस बार बिग बॉस 16 में भी ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। बिग बॉस 16 में ग्लैमर का तड़का लगने से यह मानो शो में चार चांद लग जाएंगे और शो इस बार यह शो हर बार से भी ज्यादा पॉपुलर रहेगा।