Breaking News
ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले ही फिल्म डायरेक्टर ने करण जौहर पर साधा निशाना, कहा ब्रह्मास्त्र नाम का मतलब भी पता...

ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले ही फिल्म डायरेक्टर ने करण जौहर पर साधा निशाना, कहा ब्रह्मास्त्र नाम का मतलब भी पता…

अयान मुखर्जी और करण जौहर की फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का प्रमोशन तेजी से हो रहा है, इस बीच मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर निशाना साधा है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग बिग बजट मूवी ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है। ब्रह्मास्त्र आने वाली 9 तारीख को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच बॉलीवुड के फ़िल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जो अक्सर अपने बिंदास बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा है, इस दौरान विवेक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि अयान फिल्म का नाम भी ठीक तरह से नहीं बोल सकते। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि करण जौहर की फिल्म में ज्यादातर एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी का मजाक उड़ाती है।

विवेक अग्निहोत्री ने अयान पर साधा निशाना

ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले ही फिल्म डायरेक्टर ने करण जौहर पर साधा निशाना, कहा ब्रह्मास्त्र नाम का मतलब भी पता...

वही ब्रह्मास्त्र के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा -`क्या वह ब्रह्मास्त्र का मतलब भी जानते हैं? वो अस्त्र की बात कर रहे हैं। फिर आपका डायरेक्टर आता है जो ठीक से ब्रह्मास्त्र बोल भी नहीं सकता। वो एक शानदार डायरेक्टर है उनकी वेक अप सिड और बाकी फिल्में मुझे पसंद आई उन्होंने काश एक अच्छी फिल्म बनाई होती। मैं चिंतित हूं जिस तरह एक मां अपने बच्चे को लेकर चिंतित हैं.आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ लोगों को बेहद पसंद आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी थोड़े. अब जल्दी विवेक अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ ले कर आ रहे हैं। इस मूवी की कहानी साल 1984 के सिख विरोधी दंगों पर बेस्ड होगी। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के लगातार बुरे दौर के बाद अब ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीदें हैं डायरेक्टर अयान मुखर्जी की यह फिल्म तीन भागों में रिलीज होगी।

 फिल्म का पहला भाग 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाला

ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले ही फिल्म डायरेक्टर ने करण जौहर पर साधा निशाना, कहा ब्रह्मास्त्र नाम का मतलब भी पता...

फिल्म का पहला भाग 9 सितंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होने वाला है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और नागार्जुन अहम भूमिका में है। इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता नमित मल्होत्रा और अयान मुखर्जी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, इस फिल्म को दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी ये कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म को दर्शक 2D, 3D और आईमैक्स 3D में भी देख पायेंगे। एंटरटेनमेंट न्यूज़ की खबरों के अनुसार ब्रह्मासत्र फिल्म की बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग की जा रही है। ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग के जरिए सिर्फ एक सिनेमा चैन में 10,000 से ज्यादा के टिकट बिक गई है। ऐसे में उम्मीद है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर देगी।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *