अयान मुखर्जी और करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी दिनों से जबरदस्त माहौल बना हुआ है। यह फिल्म 9 सितंबर को कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है। बता दे कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पांस भी मिल रहे थे। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मोनी रॉय, और नागार्जुन ने भी अहम भूमिका निभाई है। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले 5 सालों से बन रही हैं। उन्होंने फिल्म में एक बार फिर से अपने जिगरी दोस्त रणबीर कपूर को ही कास्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लीड रोल के लिए आलिया भट्ट को चुन लिया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आलिया- रणबीर में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आए। आखिरकार 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी भी कर ली थी।
ब्रह्मास्त्र के क्रेज के कारण ही कई दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर उमड़ पड़े
हालांकि ब्रह्मास्त्र को उम्मीद जितनी अच्छी रेटिंग नहीं मिली। लेकिन इसके बाद भी हर किसी की नजर इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर टिकी हुई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के बाद से यह पता चलता है कि यह धमाकेदार कमाई करने जा रही है। मजेदार बात यह है कि इतनी बड़ी फिल्म को किसी हॉलीडे पर रिलीज नहीं किया गया। इसके बावजूद इस फिल्म के क्रेज के कारण ही कई दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर उमड़ पड़े। फिल्म को मिले रिस्पांस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने पैनेडेमिक से पहले रिलीज हुई कई फिल्मों की ओपनिंग के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश/ तेलंगाना जैसे तेलुगू राज्यों में भी नया रिकॉर्ड बनाया।इस फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए पता लगाया जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान एसएस राम जोली और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने इस फिल्म को सफल बना दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म धूम-3 का 9 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे कलेक्शन में संजू , टाइगर जिंदा है, और धूम 3 को भी पीछे छोड़ दिया
सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र को मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल थिएटर्स में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती रुझान में फिल्म ने 36.50 करोड़ से लेकर 38.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। हालांकि यह सिर्फ अनुमानित आंकड़े ही हैं अभी वास्तविक कमाई सामने नहीं आई है। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे कलेक्शन में संजू , टाइगर जिंदा है , और धूम 3 को भी पीछे छोड़ दिया है । पैनेडेमिक के बाद दीवाली 2021 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी ने पहले दिन में 37 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इस साल की बात करें तो भूल भुलैया 2 अभी तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म रही जिसने पहले दिन में 40.11 करोड का कलेक्शन किया है। इस तरह ब्रह्मास्त्र भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ गई। ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग जितनी धमाकेदार रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।