रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ,अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और नागार्जुन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी दिनों से सुर्खियों में है। इतना ही नहीं इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसका बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन काफी ज्यादा रहा। इस फिल्म ने दुनिया भर में 75 करोड़ का पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन किया है । आपको बता दें कि दुनिया भर में ‘ब्रह्मास्त्र ‘ 9 हजार स्कीन पर रिलीज हुई हैं । इंडिया मे यह 5019 स्क्रीन और बाकी देशों में तकरीबन 3900 स्क्रीन पर आई है। क्योंकि अगले दो हफ्तों से सिनेमा हॉल में बड़े बजट या स्टारकास्ट वाली फिल्में नहीं आई है ,ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करने में सफल रही। लागत निकालने और मुनाफा कमाने के लिए उनके पास काफी समय रहा। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। ब्रह्मास्त्र ने कई बड़ी हिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया
ब्रह्मास्त्र जबसे रिलीज हुई है इसका कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है और फिल्म तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। इतना ही नहीं ब्रह्मास्त्र जबरदस्त कमाई में भी कामयाब रही है। सूत्रों के मुताबिक तीसरे दिन ब्रह्मास्त्र ने लगभग 34 करोड रुपए का कलेक्शन किया है , इस तरह से देखा जाए तो फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया है। इससे पहले रणबीर कपूर की संजू को भी इतना ही रिस्पांस मिला था लेकिन ब्रह्मास्त्र ने रणवीर सिंह की मूवी संजू को भी पछाड़ दिया है । इस फिल्म में लोगों को रणबीर कपूर का किरदार बेहद पसंद आया है। बता दे इस फिल्म के कलेक्शन ने बॉयकॉट करने वालों की बोलती बंद कर दी है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ही बॉयकॉट करने वालों को करारा जवाब दिया है। वैसे तो बॉयकॉट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब फिल्म की एडवांस टिकट बिक्री से ही मिल गया था।
ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन में करीब 36 करोड़ रुपए की कमाई की
अयान मुखर्जी और करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दूसरे दिन में करीब 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन इस फिल्म ने 15 परसेंट की बढ़ोतरी की है। इतना ही नहीं अयान मुखर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि ब्रह्मास्त्र ने 2 दिनों में दुनिया भर में 160 करोड़ की कमाई कर ली है और साथ ही दर्शकों को फिल्म पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद भी कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे किे ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी। फिल्म की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं , हालांकि फिल्म की कहानी की तुलना में कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब ज्यादा सराहा है।