दोस्तों अगर आप जयपुर शहर के रहने वाले नवयुवक है तो आपके लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी है, आज हम आपको जयपुर का हार्ट कहे जाने वाले सिटी पार्क से रूबरू करवाने वाले हैं, आज हम जयपुर की आन बान शान सिटी पार्क के बारे में आपको बहुत कुछ बातें बताने वाले हैं सिटी पार्क जिस स्थान पर स्थित है वह डंपिंग यार्ड के तरह बना हुआ था पर वह आज एक शानदार और जबरदस्त पार्क बना दिया गया है, जो कि जयपुर की आन बान शान है, इस बार को देखने के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं, इस पार की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि इस बात को जितना देखो उतना ही कम है और इस बार की खूबसूरती वाकई में काबिले तारीफ है।
जयपुर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क :- 110 करोड़ रुपए में हुआ तैयार, 3.5 किलोमीटर लंबा ट्रैक बना
आपको बता दें कि जयपुर के भीतर में बना हुआ सिटीपार्क अपनी ही खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा फेमस है, लोग विदेशों से आकर इस पार्क की खूबसूरती पर चार चांद लगाने आते हैं, सिटी पार्क की बात करें तो सिटी पार्क लगभग 16 एकड़ में फैला हुआ है मतलब अगर बीघा में बात की जाए तो यह लगभग 52 से 54 बीघा के लगभग फैला हुआ है, इस 52 से 54 बीघा में इतना हसीन और इतना खूबसूरत दीदार और कहीं नहीं मिलने वाला आपको जयपुर के भीतर में फंसा हुआ यह सिटी पार्क जयपुर का हार्ट कहा जाता हैं, सिटी पार्क एक ऐसी जगह बन चुका है, जो जयपुर वासियों के लिए काफी ज्यादा फेमस और काफी ज्यादा परफेक्ट अड्डा है आपको बता दें कि सिटीपार्क बहुत ही कम समय में इतना ज्यादा चर्चे में आ चुका है, कि विदेशों से लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए यहां केवल और केवल सिटी पार्क के पर्यटन बन रहे हैं।
32 प्रजाती के पेड़-पौधे लगाए, पार्क में लगाए मेटल स्कल्पचर, स्टोन से बनाए स्कल्पचर
आपको बता दें कि जयपुर सिटी का सिटी पार्क लंदन की हाइट पार्क और नियर सेंट्रल पार्क की टीम से बनाया गया है, सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का सबसे बड़ा पाक है, मानसून में बने इस पार्ट में पहले फेज में हॉर्टिकल्चर वर्क सिविल वर्क जोगिंग पर एक आदि का निर्माण किया गया है, मतलब आप इस पार्क में घूमने के साथ-साथ अपनी बॉडी को भी फिट रखने का काम कर सकते हैं, आप इस बार में कसरत भी कर सकते हैं, दौड़ भी लगा सकते हैं और एक्सरसाइज भी कर सकते हैं, इस बार का सबसे ज्यादा आकर्षक करने वाला केंद्र इसका एंट्री गेट है, जो काफी ज्यादा लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है यह एंटीग्रेड मोटर बॉडी का बना हुआ है।