बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान, जहां आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. वही एक ऐसा भी वक्त था जब शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे। तभी उनकी जिंदगी में एक गौरी नाम की लड़की आई और दोनों ने शादी कर ली। शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी मानी जाती है। आपको बता दें शाहरुख खान का टीनएज लव गोरी ही है जिनसे वह शादी कर चुके हैं। जब दोनों के प्यार की शुरुआत हुई तब शाहरुख खान का स्ट्रगलिंग दौर था और देखते ही देखते अब शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बन गए हैं और पत्नी गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर है।
शाहरुख ने बताया था कि महामारी के दौरान उनके घर में पैसा कमाने वाली एकमात्र सदस्य गौरी
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म मेकर करण जोहर, शाहरुख खान और गौरी खान ने एक फेमस शो `फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2 ‘ में शिरकत की थी। जिसमें उनकी लाइफ से जुड़े कई किस्सो पर बातें हुई। इसी दौरान करण जौहर ने शो एंकर महीप कपूर को बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें एक बार बताया था कि कोरना महामारी के दौरान उनके घर में बस एक पैसा कमाने वाली मेंबर गोरी ही थी। करण ने कहा,” शाहरुख ने बताया था कि महामारी के दौरान उनके घर में पैसा कमाने वाली एकमात्र सदस्य गौरी हैं उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट ने शाहरुख को फोन किया और कहा कि आप अपनी पत्नी से कुछ क्यों नहीं सीखते वह इस समय घर में एकमात्र लाभदायक सदस्य हैं . गोरी ने करण की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, उन्हें ये सब बातें करना अच्छा लगता है, वह मुझे थोड़ा प्रमोट करना भी पसंद करते हैं। खैर इससे एक बात तो तय है कि इन दिनों को यूं ही पावर कपल नहीं कहते हैं । यह कपल वाकई में तारीफ के लायक हैं जो एक दूसरे को सपोर्ट करते चलते हैं।
गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर है
वही शाहरुख की बात करें ,तो किंग खान 4 साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 25 जनवरी 2023 को उनकी फिल्म `पठान ‘ रिलीज के लिए तैयार हैं । वह इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख की जून 2023 में जवान और दिसंबर 2023 में राजकुमार हीरानी की डंकी भी रिलीज होगी। आपको बता दें पहले सीजन में महीप कपूर, सीमा खान ,भावना पांडे और नीलम कोठारी जैसी सेलेब वाइफ के लाइफस्टाइल की एक झलक देखने को मिली थी। लेकिन इस बार कई और सितारों को इस वेब सीरीज में जोड़ा गया है और उन सितारों में से एक नाम है करण जौहर का। करण ने इस सीरीज में ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई जानकर हैरान रह गया सीरीज के स्पेशल सेगमेंट में इस बात का पता चला की कोविड-19 के दौरान शाहरुख के परिवार में गोरी एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं।