हम सभी सभी जानते हैं आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी को पैसों की जरूरत है और हम यह भी जानते हैं कि कई बार हम आपसी सहयोग से पैसों का जुगाड़ नहीं बिठा पाते, उस समय हमें बैंक से या किसी फाइनेंस डिपार्टमेंट से ऋण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे समय में हमें कई बार ऋण नहीं मिल पाता है पर अगर हम नीचे दिए गए 5 बिंदुओं पर ध्यान देंगे तो हमें आसानी से ऋण मिल जाएगा।
कभी भी अपना चेक बाउंस ना होने दें
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए, कि अगर हमने किसी को अपने बैंक खाते का चेक दिया है तो हमेशा अपने अकाउंट में उतने पैसे रहने चाहिए जितने का वह चेक है और चेक कभी बाउंस नहीं होना चाहिए। क्योंकि अगर चेक बाउंस हो गया तो बैंक की नजर में अपनी वैल्यू कम हो जाती है और जिससे हमें आगे ऋण लेने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अगर पैसे हो तो करवाए बैंक में फिक्स डिपाजिट
आप हमेशा यह बात ध्यान में रखें कि जब भी आपके पास कहीं से पैसे आए और अगर वह कहीं काम नहीं आ रहे हो तो आप तुरंत अपने बैंक खाते के माध्यम से एक फिक्स डिपाजिट करवा ले। जिसका बैंक आपको समय-समय पर ब्याज भी देगा और इससे बैंक की नजरों में आप की वैल्यू भी बढ़ जाएगी। जिससे आप कभी भी अगर ऋण लेना चाहोगे तो आपको आसानी से ऋण मिल जाएगा।
हमेशा अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखें
आपको हमेशा यह बात भी ध्यान रखनी है कि अपने बैंक खाते में कभी भी बैलेंस को जीरो या हजार रुपए से कम नहीं जाने दे इससे आपके सिविल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है और बैंक की नजर में आप की वैल्यू कम हो जाती है, इसलिए अपने बैंक खाते में हमेशा 2 से 3 हजार रुपए रखें।
किसी भी लिए हुए ऋण की किस्त हमेशा टाइम पर जमा करें
आपको हमेशा याद रखना है कि अगर आपने अपने खाते से ऋण ले रखा है। तो उसकी एक भी किस्त बाउंस ना होने दें और समय-समय पर अपने अकाउंट की जांच करते रहें की किस्त आने से पहले अपने अकाउंट में उतना बैलेंस होना चाहिए जितने की किस्त है।
समय-समय पर अपने सिविल स्कोर की जांच करें
जानकारी के लिए आपको एक और बात बता दूं अगर आपको बैंक से ऋण लेना है तो आपका सिविल स्कोर अच्छा होना जरूरी है और आपका सिविल स्कोर तब ही अच्छा बन पाएगा जब आप समय पर अपनी क़िस्त जमा कराएंगे और अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रख पाएंगे।