बात करते हैं कपिल शर्मा कॉमेडी शो की। इंडिया का फेमस शो द कपिल शर्मा इंडिया में काफी फेमस है। शो में आए दिन बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स, खेल जगत के बड़े-बड़े स्टार्स, पॉलीटिशियन और भी कई सितारे आते रहते हैं। इन सभी के बीच हाल ही में हुमा कुरैशी भी द कपिल शर्मा शो में पहुंची और वहां पर कपिल शर्मा ने हुमा कुरैशी की टांग खींचते हुए उनसे एक सवाल कर दिया जिसे सुनकर हुमा कुरैशी एक बार तो दंग रह गई फिर उन्होंने हंसते हुए इसका जवाब दिया। तो मैं आपको बता दूं हुमा कुरैशी ने भी वेब सीरीज में काम किया है बेब सीरीज का नाम महारानी है उसके 2 सीजन आ चुके हैं। सीजन 1 एंड सीजन 2 दोनों ही सीजन काफी जबरदस्त है। लोगों ने दोनो ही सीजन को काफी पसंद किया सीजन 2 में हुमा कुरैशी के अलावा बड़े-बड़े दिग्गज है।
आयुष्मान खुराना ने हुमा कुरैशी का निकाल दिया यूनिक नाम
अब बात करते हैं कि कपिल शर्मा ने हुमा कुरैशी से ऐसा क्या सवाल किया? तो मैं आपको बता दूं कपिल शर्मा ने शो में हुमा कुरैशी की टांग खींचते हुए पूछा कि मैम आपको चुम्मा कुरैशी के नाम से भी जाना जाता है तो एक बार तो हुमा कुरैशी को काफी हंसी आई फिर बाद में उन्होंने इसका रीजन भी बताया। क्यों उन्हें चुम्मा कुरेशी क्यों कहा जाता है और कौन उन्हें चुम्मा को रहता है। हुमा कुरैशी ने बताया कि कौनसे बॉलीवुड एक्टर उन्हें चुम्मा कुरैशी के नाम से पुकारते हैं। जब कपिल द्वारा हुमा कुरैशी से यह पूछा गया तब द कपिल शर्मा शो में पहुंचे दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और हुमा कुरैशी से उम्मीद लगाए बैठ गए कि कौन है जो हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी कहता है और क्यों कहते हैं।
आयुष्मान खुराना चुम्मा कुरैशी कहकर पुकारते
तो कपिल शर्मा के सवाल के बाद हुमा कुरैशी ने हंसते हुए बताएं कि कौन है जो उन्हें चुम्मा कुरैशी के नाम से पुकारता है। तो आपको बता दें हुमा कुरैशी को आयुष्मान खुराना चुम्मा कुरैशी के नाम से पुकारते हैं। हुमा कुरैशी ने बताया कि एक बार आयुष्मान खुराना के साथ वह एक म्यूजिकल वीडियो बना रही थी। उस समय हुमा कुरैशी और आयुष्मान खुराना साथ काम कर रहे थे दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। और एक दूसरे से काफी हंसी मजाक करते थे इसी के चलते हुमा कुरैशी ने आयुष्मान खुराना को ayush-man कहकर पुकारना स्टार्ट कर दिया ऐसा लगता है जैसे कि सुपरमैन बोल रहे हो। इसी के बाद एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी बोल दिया और उसके बाद से आयुष्मान खुराना आज तक हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी के नाम से ही पुकारते हैं।