संघर्ष और बड़ी चुनौतियों की बदौलत कामयाबी की बुलंदी को छूना ही हर आईपीएस अफसर की कहानी होती है, आपको बता दें कि अभी हाल ही में 25 साल की उम्र में फिर एक बार एक महापुरुष ने यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को क्लियर करके आईपीएस अफसरों में अपनी गिनती दर्ज करवा दी है। संघर्षों के गहरे में रहकर कामयाबी को हासिल करना और बड़ी चुनौतियों का सामना डट कर करना कोई नूरल हसन से समझें, इतनी सी उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी को हासिल करना हर किसी का सपना होता है, पर इस कामयाबी को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और बड़ी चुनौतियों को डटकर इनका मुकाबला करना पड़ता है, जब जाकर इतनी बड़ी सक्सेस हमारा इंतजार कर रही होती है, अभी हाल ही में संघर्षों के घरों में अपना नाम आईपीएस अफसर में दर्ज कराने वाले नूरल हसन मैं अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बहुत कुछ बातें बताइए आइए जानते हैं।
आइए जानते हैं नूरल हसन की प्रेरणादायक कहानी
संघर्षों के घेरे में रहकर कामयाबी की बुलंदी को चुना है आईपीएस अफसर नूरल हसन की कहानी है अभी हाल ही में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद नूर भूषण काफी जगह चर्चा में आ रहे हैं, जहां देखो वहीं पर इन्हीं की कामयाबी के चर्चे हो रहे हैं एक इंटरव्यू में नूरल हसन कहते हैं कि आप किसी भी जाति धर्म या समुदाय से हो अगर आप मैं काबिलियत और मेहनत करने का जज्बा कूट कूट कर भरा है, तो आप लाखों लोगों को पीछे छोड़ कर अपनी कामयाबी का झंडा ऊपर लहरा ही देंगे , कामयाबी किसी के पहचान की मोहताज नहीं होती वह बस मेहनत करने वालों पर ही फिदा होती है, नूरल हसन का इतना बड़ा मोटिवेट इंटरव्यू काफी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।
मुश्किलों का सामना कर आज है आईपीएस अफसर नूरल हसन
बचपन से ही अपने जहन में यह उतार लेना कि खुद को कुछ ऐसा करना है जिसकी वजह से लोग हमें भी वहां देखें जहां हम जाते हैं, आपको बता दें कि बचपन से ही बड़े सपने देखने वाले नूरल हसन अभी काफी ज्यादा चर्चा में आई यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम को इतनी कम उम्र में क्लियर कर लेना हर किसी के बस की बात नहीं है वैसे आपको बता दें कि यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम को क्लियर करने के लिए नूरल हसन ने काफी परिश्रम तो किया ही है, पर इनका पारिवारिक जीवन भी इतना ठीक नहीं रहा जितना लोग सोचते हैं इन्होंने बड़ी बड़ी चुनौतियों का सामना करके यह कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि इनके पिता के एक चपरासी है, और इनकी कामयाबी का पूरा श्रेय उनके पिता को जाता है क्योंकि इनकी पिता की अच्छी शिक्षा और अच्छे व्यवहार की वजह से आज नूरल हसन काफी अच्छे पद पर अपना नाम बना चुके है।