मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। कपिल शर्मा ने अपनी आवाज की बदौलत कॉमेडी की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम और मुकाम कमा लिया है। जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं कॉमेडी की वजह से कपिल शर्मा पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन वह अपनी सिंगिंग में भी बहुत ज्यादा माहिर है, जब भी कपिल शर्मा कहीं पर गाते हुए दिखाई देते हैं तो उनकी सुरीली आवाज को सुनकर वहां पर मौजूद फैंस केवल कपिल शर्मा की तरफ देखते नजर आते हैं, आपने भी कई बार कपिल शर्मा को कई अवॉर्ड फंक्शन या कॉमेडी शो में गाते हुए सुना होगा। जब भी कपिल शर्मा गाते हैं तो वह बेहद ज्यादा सुरीली आवाज में और मधुर आवाज में गाते हैं, जिसकी वजह से हर कोई हैरान दिखाई देता है। अभी हाल ही में कपिल शर्मा एक बार फिर मशहूर दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी को याद करते शानदार गाने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कपिल शर्मा ने मशहूर दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी को याद करते हुए
कपिल शर्मा ने मशहूर दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी को याद करते हुए अभी हाल ही में एक गाना गाकर उन्हें शानदार तरीके से श्रद्धांजलि दी है। खास बात यह कि कपिल शर्मा ने मोहम्मद रफी को देश से नहीं बल्कि मेलबर्न में याद किया है। कपिल शर्मा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अपने फैंस तक पहुंचाया है। अपने फैंस के साथ शेयर करने के बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जबसे कपिल शर्मा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, तब से ही वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा ने ‘अमर अकबर एंथोनी’ से मोहम्मद रफी का गाया हुआ गाना पर्दा है पर्दा गाया है. जिसमें कपिल शर्मा की सुरीली आवाज में वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया है और अपनी बेहद सुरीली आवाज से हर किसी को हैरान कर दिया है।
कपिल शर्मा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान कपिल शर्मा ने गाना गाते हुए यह गाना दोहराया है। ”शबाब पे में जरा सी शराब फेंकूंगा…” गाते हुए सुना जा सकता है. इसके आगे कपिल शर्मा वहां मौजूद लोगों से तालियां बजाने के लिए कहते हैं और बोलते हैं कि मोहम्मद रफी के लिए तालियां बजाएं। आपको बता दें कि मशहूर दिवंगत मोहम्मद रफी अमृतसर से तालुकात रखते थे और कपिल शर्मा का इस गाने गाने पर वहां मौजूद लोग ओर फैंस कपिल शर्मा पर फिदा हो गए हैं। जल्दी कपिल शर्मा अपने मशहूर लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में वापसी के लिए तैयार हैं। जल्दी यह शो 10 सितंबर से रिलीज हो जाएगा आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो में पहले मेहमान बनकर मशहूर एक्टर अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर आएंगे.