Breaking News

मशहूर गायक KK ने 53 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड को नहीं मिल सकेगा कभी दूसरा KK

मशहूर गायक के के उर्फ कृष्ण कुन्नथ हमारे बीच नहीं रहे। कोलकाता में बीते रात लाइव कंसर्ट करने के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई जिस से सिनेमा जगत को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है और जिसने भी यह सुना कि केके अब नहीं रहे उन्हें अपनी कानों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन यही सच है कोलकाता के नजरुल कंसर्ट हॉल में लाइव परफॉर्मेंस देते समय केके अचानक से गिर पड़े जिसके बाद बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई। केके एक बहुत ही शानदार गायक थे अपने गायकी से वह समा बांध देते थे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं केके के कुछ उन चुनिंदा गानो के बारे में जिसकी वजह से केके ने बॉलीवुड में नंबर एक सिंगर का खिताब हासिल किया था।

केके और इमरान हाशमी की जोड़ी मानी जाती है सबसे शानदार, इन गानों ने लोगों के दिलों में बनाई जगह

मशहूर गायक KK ने 53 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड को नहीं मिल सकेगा कभी दूसरा KK

बॉलीवुड के महान गायकों में शुमार किए जाने वाले के के अब हमारे बीच नहीं रहे अब हमारे बीच है तो उनके गाए हुए वह बोल जिनको सुनकर लोग आज भी उनके कायल हुए जा रहे हैं आइए आपको बताते हैं कि के के कुछ चुनिंदा गानों के बारे में जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली। इमरान हाशमी के साथ क्या-क्या ने कई हिट गाने दिया है। फिल्म जन्नत का गाना ,जरा सा जरा सा और फिल्म आशिक बनाया आपने का गाना दिल नसी दिल नसी आज भी लोगों के जुबान पर छाया हुआ रहता है। अक्षय कुमार के फिल्म भूल भुलैया का गाना अल्लाह हाफिज से उन्होंने आग लगा दी थी। केके ने अपने जीवन में 1000 से भी अधिक गानों में अपनी परफॉर्मेंस दी है लेकिन उन्हे याद किया जाएगा तो इमरान हाशमी के साथ बनाए हुए चुनिंदा गानों के लिए आइए हम आपको सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं उन चुनिंदा गानों की प्ले लिस्ट जिसको सुनकर आप महसूस कर सकते है की केके कितने शानदार गायक थे।

इमरान हाशमी के करियर को संवारा था केके ने, इन गानों की वजह से हिट हुए थे इमरान हाशमी

मशहूर गायक KK ने 53 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड को नहीं मिल सकेगा कभी दूसरा KK

इमरान हाशमी और केके की जोड़ी ठीक वैसी ही थी जैसी एक समय में काजोल और शाहरुख खान की। यह दोनों पर्दे पर आते थे तब इस फिल्म की पटकथा चाहे कैसी भी हो इनके गाने हिट होना तय माने जाते थे। इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर में “तू ही मेरी सब है” गाने ने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है इसके अलावे फिल्म जन्नत का गाना, तुझे सोचता हु मै शाम और सुबह, फिल्म आशिक बनाया आपने का गाना दिलनशी दिलनकी आज भी लोगों के जुबां पर छाया रहता है। मराठी में गाया हुआ गाना मत आजमा रे एक अलग ही लेवल का गाना है इसको सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया था। आज हमारे बीच केके नहीं है आज कुछ है तो उनके गाए हुए वह गाने जिसको सुनकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं इतनी कम उम्र में एक भारतीय सितारे को खोने से सिनेमा जगत को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *