बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान से आज हर कोई वाकिफ है। आमिर खान की जल्दी ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में है। जिसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी बॉयकॉट की मांग जबरदस्त सुर्खियों में है। इस फिल्म की बॉयकॉट की मांग सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कर रहे हैं। हालांकि अभी हाल ही में एक खबर इस फिल्म को लेकर आई है जिसने इस फिल्म निर्माताओं को से लेकर हर किसी को निराशा दी है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही अब तीन राज्यों में बैन कर दी गई है। इसका ट्वीट अभी हाल ही में केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है। सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा बॉयकॉट की मांग जोरों शोरों से हैं।
करीना कपूर ने और आमिर खान ने अब तक ऐसे विवादित बयान दिए
आमिर खान के साथ ही इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर भी दिखाई देगी। करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। लेकिन यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में छाई हुई है। हालांकि करीना कपूर ने और आमिर खान ने अब तक ऐसे विवादित बयान दिए हैं, जिनकी वजह से इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की एक फिल्म रक्षाबंधन बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। तो यह दोनों ही फिल्में फिलहाल ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खुद आमिर खान करण जौहर के रियलिटी शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपने दर्शकों से माफी तक मांगी थी और इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं।
यह फिल्म अब तीन राज्यों में बैन कर दी गई
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी अफवाहें फैलाई जा रही है कि इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अब तक 550 करोड रुपए की कमाई कर ली है। जिसकी वजह से यह फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में है, लेकिन अभी हाल ही में केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, कि यह फिल्म तीन राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और हरियाणा में पूरी तरीके से बैन कर दी गई है। हालांकि केआरके ने सोशल मीडिया पर यह 550 करोड रुपए की कमाई वाली बात को भी जूठा ठहराया है, कि अब तक इस फिल्म ने कुछ भी कमाई नहीं की है। अब सोशल मीडिया पर यह खबर जोरों शोरों में है,कि यह फ़िल्म तीन राज्य में यह फिल्म बॉयकॉट हो चुकी है तो बाकी के राज्यों में भी हो सकता है यह फिल्म जल्द ही बॉयकॉट हो जाए।