बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा जो कि अपनी फिटनेस के लिए काफी ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है या हम यह भी कह सकते कि मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के पीछे इस कदर दीवानी है। कि वह अक्सर अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती है। दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा अपने पति अरबाज खान को तलाक देने के बाद से ही यह दोनों अपनी निजी जिंदगी में अलग-अलग रहते हैं। लेकिन कुछ खास पल या कुछ खास मौके पर अक्सर ये दोनों एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं। अभी हाल ही में ऐसा ही एक मौका फिर हुआ जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए जब यह दोनों अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। तो पपेराजी के लोगों ने इनके कुछ वीडियो और तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर
वैसे तो अब तलाक के बाद में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ऑफिशियल तौर पर एक दूसरे के साथ नहीं रहते हैं। यह दोनों अलग-अलग रहते हैं, लेकिन जब बात अपने बेटे की आती है। तो अक्सर यह दोनों एक दूसरे के साथ नजर आते हैं। अभी हाल ही में दोनों अपने बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर एक दूसरे के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। जिसके बाद में फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से अपने आप को नहीं रोक पाए और यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का बेटा अरहान अमेरिका में स्टडी करता है और वह अमेरिका में हायर स्टडी के लिए वहीं पर रहते हैं। लेकिन जब अभी हाल ही में वह अपनी स्टडी के लिए वापस अमेरिका लौटे, तो उस दौरान उनको छोड़ने के लिए पिता अरबाज खान और उनकी मम्मी मलाइका अरोड़ा पहुंची थी। अभी इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं, कि तीनों को साथ देख कर बहुत अच्छा लगा। हालांकि एक यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा है, कि अरहान अपने माता-पिता को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने लिखा है काश इन तीनों को ऐसे ही साथ देखते रहे। इसके अलावा एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है काश इनके बीच में तलाक ना होता और यह अपनी निजी जिंदगी में साथ में खुश रहते।