भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा ने अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। या यह भी कह सकते हैं कि मोनालिसा ने जिन भी फिल्मों में काम किया है। वह सभी सुपर हिट रही है। मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा यहां तक कि टीवी जगत की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बनी रहती है। अब तक मोनालिसा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिनकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में रही है, लेकिन फिलहाल वह अपने एक वायरल वीडियो की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोबर में और कीचड़ में लथपथ दिख रही है। सोशल मीडिया पर जब से यह वीडियो वायरल हुआ है तब से ही हर कोई मोनालिसा को लेकर चर्चा कर रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी नई नई तस्वीरों से अपने फैंस का दिल जीत लेती है। सोशल मीडिया पर आज मोनालिसा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है, जब भी सोशल मीडिया पर मोनालिसा अपनी कोई तस्वीर शेयर करती है तो वह अपने चाहने वाले फैंस के बीच में अपने आप ही चर्चा का विषय बन जाती है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा अपनी बेहद ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है। जिनकी वजह से वह लगातार चर्चा में बनी रहती है, लेकिन फिलहाल जो सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसकी वजह से वह काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, आपको जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा का यह जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह उनकी एक फिल्म का सीन है जोकि कट कर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का यह वीडियो वायरल हो रहा
कुछ वक्त पहले मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा ने भोजपुरी अभिनेता निरहुआ के साथ एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम राजा बाबू था, इस फिल्म के बारे में बात करें तो मोनालिसा इसमें अपने घर वालों से नाराज हो जाती हैं और वह अपना पूरा काम खुद ही करती है। हालांकि उनसे बदला लेने के लिए उनके परिवार की दूसरी बहुएँ उनके साथ मैं कैसा मजाक कर देती है। क्योंकि मोनालिसा इसमें एक मॉडर्न लड़की का किरदार निभाती है और उन्हें रोटी तक बनाना नहीं आता। तो उनसे बदला लेने के लिए घर की अन्य बहुएँ उनके कपड़ों में एक खुजली की दवा मिला देती है। जब मोनालिसा नाहकर वह कपड़े पहनती हैं, तो उनके शरीर पर बहुत तेजी से खुजली चलने लगती है। इसी बात पर उनके घर वाले उन्हें सलाह देते हैं, कि गोबर का लेप करने से खुजली मिट जाएगी इसीलिए मोनालिसा ने गोबर का लेप किया।