अभी हाल ही में एक खबर काफी ज्यादा सुर्खियों में आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि राजस्थान के नागौर के एक छोटे से कस्बे शिवपुरा में 6 भाइयों ने अपने भांजे का मायरा भरा है, यह मायरा काफी ज्यादा चर्चे में आ रहा है क्योंकि इस मायरे को भरने की रसम और मायरे की कीमत लोगों के लिए काफी ज्यादा और काफी बड़ी है, इस मायरे को इस कदर भरा गया है कि इसे देखने के बाद आप के भी होश उड़ जाएंगे, 8 करोड़ ₹100000 का कुल मायरा भरा गया है जिसमें 2.21 करोड रुपए केस है साथ में 1 किलो सोना है 14 किलो चांदी है,और इसके साथ ही 100 बीघा जमीन भी भांजे के नाम की गई है इसके साथ ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर गेहूं दिया गया है।
5 किलोमीटर लंबे काफिले के साथ पहुंचे 6 भाई
ढिंगसरा गांव मेहरिया परिवार ने अभी हाल ही में एक ऐसा कारनामा किया है जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आ रहे हैं, मेहरिया परिवार भांजे का मायरा भरने के लिए सुबह 10:00 बजे ट्रैक्टर में टेंट को सजाकर नाचते गाते अपने-अपने वाहनों से निकले पड़े साथ में हजारों गाड़ियां का काफिला 5 किलोमीटर तक उनके पीछे-पीछे चला काफिले में “बैलगाड़ी” ट्रैक्टर ट्रॉली “ट्रेलर बस और कहीं लग्जरी गाड़ियां भी सम्मिलित हुई मायरे में लगभग 5000 लोग सम्मिलित हुए सभी मेहमानों को 6 भाईयो द्वारा चांदी के सिक्के भी दिए गए, जैसे ही मायरा लेकर भाई अपनी बहन के घर पहुंचे वैसे ही इंतजाम बहन के परिवार वालों ने भी कुछ इस कदर किया जिसे देखकर भाई भी काफी ज्यादा खुश हो गए, इस मायरे के केस को परातो में भर भर के बहन के घर पहुंचे थे भाई जिन्हें देखकर बहन काफी ज्यादा खुश हो गई।
नागौर में प्रसिद्ध है मायरा, भांजे की शादी में भरा 8 करोड़ का मायरा
मारवाड़ में नागौर के मायरा को काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है मायरा नागौर के लिए काफी ज्यादा सम्मान का विषय है, वहा लोगों के लिए मायरा एक त्यौहार के लिए जैसे मनाया जाता है, वैसे आपको बता देगी मायरे की यह प्रतिक्रिया नरसी भगत ने अपने जीवन के चलते शुरू की, नरसी भगत ने अपने जीवन में इस प्रथा को इतना ज्यादा बढ़ावा दिया था कि आज लोग इस प्रथा को काफी ज्यादा मानते हैं और इस प्रथा के लिए लोग करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, जैसा कि आपने देखा ही होगा अभी हाल ही में राजस्थान के नागौर के शिवपुरा गांव की यह कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है, जिसमें 6 भाइयों ने अपने भांजे का इस कदर मायरा भरा है कि यह काफी बड़ा और काफी ज्यादा चर्चे का विषय बन गया है।