बॉलीवुड में बेहद कम ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड के चर्चित चेहरों में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी 20 मई को अपना 48 वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चंद सितारों में शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने बलबूते पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को यह पहचान रातों-रात नहीं मिली है बल्कि उसके लिए इन्होंने बहुत लंबा संघर्ष किया है ।एक समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टेशनों पर कई रात सोकर गुजारते थे साथ ही मुंबई में उन्होंने कई रातें भूखे सो कर भी गुजारी है आइए आज बताते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन विशेष के बारे में।
आमिर खान की फिल्म सरफरोश से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू, आज नहीं है किसी पहचान के मोहताज
अगर आप ने 1999 में रिलीज हुई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सरफरोश देखी होगी तब शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा कि उस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एक छोटा सा रोल किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की फिल्म सरफरोश जो 1999 में रिलीज हुई थी। उसी फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू किया था। उस फ़िल्म के बाद सबसे बड़ा ब्रेक उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे भाग में मिली जहां उन्होंने फैजल खान के रूप में सुर्खियां बटोरी। गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को घर-घर में पहचाना जाने लगा इस फिल्म के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में शुमार है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान कई फिल्में की जिसमें उनके किरदार को खूब सराहा गया।
फिल्मों में आने के लिए लंबा संघर्ष किया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने
अपने 48 वें जन्मदिन पर साक्षात्कारो से मिलते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम पाने के लिए 2-2 दिनों तक फिल्म के प्रोड्यूसरो के घर के बाहर बैठे रहते थे।उन्होंने बताया कि एक समय में उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे तब वह कई रात भूखे सोकर गुजारते थे यही नहीं उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई आये थे तब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था तब कई राते उन्होंने स्टेशनों पर सोकर गुजारी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखकर यह साबित होता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और एक ना एक दिन आप मेहनत करते रहेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।