Breaking News
नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर ग्रीन पार्क में बिखेरेंगी जलवा, कानपुर में इकठी होगी बॉलीवुड की हस्तिया

नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर ग्रीन पार्क में बिखेरेंगी जलवा, कानपुर में इकठी होगी बॉलीवुड की हस्तिया

कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 में क्रिकेट के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों का तड़का लगेगा। बताया जा रहा है कि नोरा फतेही श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां मैदान में रंगारंग प्रस्तुति देगी। मैच का शुभारंभ 10 सितंबर को होने से पहले डेढ़ घंटे का बॉलीवुड नाइट में प्रस्तुतीकरण होगा। ओपनिंग सेरेमनी में देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियां आ सकती हैं , मैच को लेकर पुलिस और नगर निगम के साथ ही खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रीन पार्क में भारत समेत आठ टीमों की प्रतियोगिता पूरी ताकत के साथ कराने की तैयारी है। फिर भी खेल विभाग की अनुमति दी जाएगी। पिछली बार कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए मैच पूरी क्षमता से कराया गया था। इस बार भी पूरी क्षमता के साथ मैच कराने की तैयारी है इसके साथ ही सभी खिलाड़ीे बायो बबल के घेरे मे रहेंगे। इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां मैदान में

नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर ग्रीन पार्क में बिखेरेंगी जलवा, कानपुर में इकठी होगी बॉलीवुड की हस्तिया

गौरतलब है कि इंडिया लीजेंड्स की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में है। सचिन ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है उन्होंने बुधवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है। सचिन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी बल्लेबाजी की पूरी तैयारी की है । इन तीनों ने ही बल्लेबाजी की तैयारी की है। बता दे कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 के लिए मंगलवार से ही टीमों के खिलाड़ियों का कानपुर आना शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन बुधवार को कानपुर पहुंचे और उन्होंने शाम को ग्रीन पार्क में अपनी तैयारी शुरू कर दी।

भारत समेत आठ लीजेंड्स टीमों की प्रतियोगिता 

नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर ग्रीन पार्क में बिखेरेंगी जलवा, कानपुर में इकठी होगी बॉलीवुड की हस्तिया

बुधवार को ही पिच से कवर भी हटा दिया गया था ताकि टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें। तैयारी के दौरान ही बुधवार को यूपी ने लंबे लंबे छक्के भी लगाए। रोड सेफ्टी सीरीज ने सोशल मीडिया पर युवराज की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो भी साझा किया है।इन सब में सबसे अच्छी बात तो यह है कि स्कूली बच्चों को ग्रीन पार्क के स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 क्रिकेट मैच फ्री में देखने का मौका मिलेगा।मैच के आयोजकों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की मांग को पूरा करते हुए यह फैसला लिया है कि सुबह से ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में टिकट और पास लेने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है और मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होना है । पूर्व खिलाड़ियों की टीमों के बीच पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *