साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपना जबरदस्त रूप दिखाने वाले प्रकाश राज जिन्होंने विलेन के रोल से ही लोगों के बीच एक अलग ही लोकप्रियता हासिल की है, वैसे तो यह अभिनेता लोगों के बीच काफी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल फिलहाल में इस अभिनेता के लिए काफी कठिनाई का समय है क्योंकि अभी कुछ ही समय पहले इस अभिनेता ने भारत के चंद्रयान 3 एक इस तरीके से मजाक बनाया कि उनके ऊपर वह मजाक काफी भारी पड़ गया हाल ही में इस अभिनेता के ऊपर किसी शख्स ने पुलिस केस दर्ज कर दिया है, जिसके बाद पुलिस कस्टडी नाम प्रकाश राज को अपनी हिरासत में ले लिया है, प्रकाश राज के लिए एक छोटा सा मजाक काफी बड़ा और काफी बेहद घातक साबित हुआ है आईए जानते हैं इस जानकारी को पूरी डिटेल में।
तरीके से उड़ाया प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 का मजाक
एक्टर प्रकाश राज ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी का कैरिकेचर शेयर किया था, जिसमें वह चाय डाल रहा था, इसके साथ एक्टर ने लिखा, अभी चंद्रयान से पहला व्यू आया, विक्रमलैंडर जस्टटास्किंग.”ट्वीट कर क्लियर भी किया कि उनका कमेंट केवल जोक के तौर पर था. उन्होंने लिखा,”नफरत केवल नफरत देखती है…मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था – ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा, अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है,वहीं प्रकाश राज को अपने इस ट्वीट के बाद से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को प्रकाश राज द्वारा चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाना रास नहीं आया है और उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को देश के गौरव से जुड़ा हुआ बताया है।
27 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 करेगा चांद पर लैंडिंग
बता दे जिस समय भारत के लिए काफी गर्व का समय है क्योंकि भारत का एक मिशन जल्दी ही पूरा होने जा रहा है, और जल्द ही भारत को एक बड़ी कामयाबी भी दिलाने जा रहा है आपको बता दें, भारत द्वारा बनाए गए chandrayaan-3 को लॉन्च किए हुए लगभग 40 दिन पूरे हो चुके हैं 14 जुलाई 2023 को chandrayaan-3 को लांच किया गया था और बताया जा रहा है, कि 23 जुलाई 2023 को chandrayaan-3 चांद पर लैंडिंग करके लोगों को अपनी सफलता का राज और भारत को एक बड़ी सफलता दिलाने जा रहा है, लेकिन आपको यह जानकर थोड़ा दुख होगा, कि chandrayaan-3 को चांद पर लैंड होने का तारीख और समय पूरी तरीके से चेंज हो चुके हैं, 23 अगस्त से यह तारीख पोस्टपोंड होकर अब 27 अगस्त हो चुकी है।