आज मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हर कोई जानता है, राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी की बदौलत एक बहुत बड़ा नाम और मुकाम हासिल कर लिया है। राजू श्रीवास्तव ने अपनी कला से और अपने बेहद शानदार अभिनय से लोगों के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है। जिसकी वजह से आज उनके चाहने वाले फैंस की कोई कमी नहीं है, लेकिन अभी हाल ही में कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा गया। जब हॉस्पिटल में राजू श्रीवास्तव को भर्ती कराया गया तो उनकी नब्ज लगभग बंद हो चुकी थी और उसके बाद में उन्हें एडमिट कराया गया। हालांकि 4 दिन बाद उनके घर वालों ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है, लेकिन 4 दिन बेहोश रहने के बाद भी अभी तक राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है।
राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार
लेकिन अभी हाल ही में राजू श्रीवास्तव की एम आई आर रिपोर्ट सामने आई है, जिसको देखने के बाद में डॉक्टर भी बेहद ज्यादा हैरान है, डॉक्टर ने इस रिपोर्ट को देखने के बाद में कई खुलासे किए हैं। जिसमें खुलासे करते हुए डॉक्टर ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग या सिर के अंदर कुछ धब्बे पाए गए हैं। जिनके बारे में यह बताया जा रहा है कि यह धब्बे चोट लगने के है, जब डॉक्टर ने इसकी पूरी छानबीन की तो उसके बाद में यह पता चला है कि राजू श्रीवास्तव को जब दिल का दौरा पड़ा तो उनके सिर में ऑक्सीजन की कमी हो गई और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से ही यह क्लॉट्स उनके सिर में जम गए हैं। जब राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था उस समय उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई जगह पर यह क्लोट्स जम गए हैं।
राजू श्रीवास्तव के घर वालों ने यह खबर दी कि उनकी हालत में सुधार
हालांकि अभी हाल ही में राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने कुछ बताया है, जिसमें उन्होंने मीडिया के लोगों से बात करते हुए बताया कि अब राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार है और उनकी आंखों की पुतलियों के साथ-साथ उनका शरीर भी धीरे-धीरे रिस्पांस दे रहा है। हालांकि सिर में जमे क्लॉट्स अभी तक साफ नहीं हुए, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि इस तरीके की हालत में धीरे-धीरे परसेंट में सुधार आता है। लेकिन जब राजू श्रीवास्तव के घर वालों ने यह खबर दी कि उनकी हालत में सुधार है, तो फैंस के चेहरे पर भी एक बार खुशी आ गई है। फैंस को उम्मीद है जल्दी ही राजू श्रीवास्तव ठीक हो कर घर लौटेंगे और अपनों के साथ वक्त बिताएंगे। फिलहाल घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी इंतजार है कि राजू श्रीवास्तव जल्दी ठीक हो कर घर पर लौटे। डॉक्टर राजू श्रीवास्तव के इलाज में पूरी कोशिश कर रहे हैं।