रसिका दुग्गल को अगर ओटीटी की रानी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। मिर्जापुर ,आउट ऑफ लव, दिल्ली क्राइम जैसी हिट सीरीज देने वाली रसिका दुग्गल की आज गजब की फैन फॉलोइंग है और अपने इसी अच्छे काम की बदौलत उन्होंने एक अलग पहचान भी बना ली है। बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘मिर्जापुर’ जैसे शो के साथ डिजिटल जगत में महिला शक्ति के आगे बढ़ने के साथ ही अभिनेत्री रसिका दुग्गल महिलाओं के बारे में लिखे जा रहे कंटेंट से खुश हैं। उन्हें लगता है, कि पहले कुछ “महिला केंद्रित” फिल्में सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर बनती थी। लेकिन अब काफी बदलाव आ गया है। यह पूछे जाने पर कि ओटीटी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व करने और कंटेंट बनाने के बारे में वह कैसा महसूस करती है, रसिका ने आईएएनएस से बातचीत में कहा ,”महिलाओं के बारे में जिस तरह के कंटेंट लिखे जा रहे हैं उससे मैं बहुत खुश हूँ।
बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने के बाद इन्हें सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का दर्जा भी मिल चुका
2007 में ‘अनवर’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री को लगता है, कि महिलाओं से संबंधित कंटेंट के मामलों में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब महिलाओं के बारे में लिखे गए किरदार ‘दिल्ली क्राइम’ इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है। रसिका अगली बार मिर्जापुर के तीसरे सीजन में दिखाई देगी जहां वह खूंखार गैंगस्टर कालीन भैया की पत्नी बिना त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएगी। मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने के बाद इन्हें सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का दर्जा भी मिल चुका है और इसीलिए इनकी एक एक अदा के लिए लोग दीवाने हैं। लेकिन इस बार बीना त्रिपाठी दिल धड़का ने नहीं बल्कि डर से आपके रोंगटे खड़े करने आ रही हैं। क्योंकि कुछ खबरों के मुताबिक यह पता चला है, कि जल्द ही मिर्जापुर वेब सीरीज 3 आने वाली है और इसमें गुड्डू भैया और कालीन भैया आमने-सामने होंगे। जिसकी वजह से यह सीरीज बदले की होगी।
रसिका दुग्गल का किरदार कितना अहम होगा यह सीजन के सामने आने के बाद ही पता चलेगा
खबर है कि पहली बार रसिका दुग्गल एक हॉरर शो करने जा रही है जिसका नाम है अधूरा। खास बात यह है कि रसिका खुद हॉरर फिल्में या सीरीज देखने से डरती है और उन्होंने इसलिए कभी भी हॉरर मूवी में काम नहीं किया है। लेकिन इस दिलचस्प प्रोजेक्ट को वो ना नहीं कर सकी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी है, जिसमें कुछ रहस्मयी घटनाएं होती है और इनसे जुड़े लोगों की जिंदगी पर खास असर पड़ता है। अब रसिका दुग्गल सीरीज में डरेगी या डराएंगीे यह तो अधूरा देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें की मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी चल रही है, तीसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया की जंग आगे बढ़ेगी अब इस सीजन में रसिका दुग्गल का किरदार कितना अहम होगा यह सीजन के सामने आने के बाद ही पता चलेगा।