जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ‘आर आर आर’ 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. खास बात यह है कि विदेशों में भी जहां-जहां यह फिल्म रिलीज हुई है, इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. लेकिन अब यह फिल्म जापान में धमाल मचाने के लिए तैयार है। जी हां फिल्ममेकर अब इस फिल्म को जापान में रिलीज कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दरअसल सिनेमाघरों के बाद ‘आर आर आर’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आई थी. तब से ही इस फिल्म का प्रमोशन दुनिया भर में अपने आप ही हो गया. लेकिन अब यह फिल्म अपने जापानी वर्जन में जापान के लोगों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है, इसके जापानी वर्जन का पोस्टर सामने आ चुका है. जिसमें राम चरण धनुष और जूनियर एनटीआर भाला लिए दिख रहे हैं, यह फिल्म जापान के सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म जूनियर एनटीआर और रामचरण की दोस्ती पर भी केंद्रित
आर आर आर एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर आदिवासी नेता कोमाराम भीम और रामचरण बहादुर अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में नज़र आए। फिल्म में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई। इसके अलावा फिल्म जूनियर एनटीआर और रामचरण की दोस्ती पर भी केंद्रित थी। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से अपना डेब्यू किया है, आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन का भी कैमियो था। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट मेगाबजट लगभग 550 करोड़ के आसपास का है और फिल्म की कमाई भी रिकॉर्ड रही। आर आर आर ने ओपनिंग डे पर 133 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं इस फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक लगभग 1100 करोड के आसपास का हो गया है, लेकिन इसका कलेक्शन बढ़ने वाला है, जिसके जरिए आर आर आर बारह सौ करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली kgf2 को पछाड़ सकते हैं।
आर आर आर फिल्म जापान के सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही
फिल्म की रिलीज से पहले आर आर आर अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर ने निर्देशक राजामौली के साथ फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने इस सीन के बारे में खुलासा किया कि उन्होंने बुलगारी के घने जंगल में एनटीआर को नंगे पांव चलाया। उन्होंने बताया वह शॉट तारक के इंट्रोडक्टरी शॉट के लिए था, जिसमें वह बाघ की तरफ भाग रहे थे, यही एकमात्र कारण है जिससे मैं पूर्णयता परिभाषित कर सकता हूं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है कि आर आर आर ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दर्शकों का दिल जीत लिया है। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ की टॉप गन; मेवरिक और द बैटमैन जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए `आर आर आर’ ने दूसरी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड क्रिकेटर्स एसोसिएशन मेडिसीजन अवार्ड 2022 में आर आर आर उपविजेता बन गई है।