कुदरत के कई बड़े-बड़े करिश्में है और इन बड़े-बड़े करिश्मो मैं इंसान ने और भी कुछ ऐसा एहसास डाल दिया है कि अब यह कुदरत के करिश्मे काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं, देखने में वैसे तो भारतवर्ष में कई बड़े-बड़े बांध है और वह बांध अपनी खूबसूरती को लेकर काफी ज्यादा चर्चे में भी रहते हैं, उन्हीं में से अभी हाल ही में एक बांध की खूबसूरती और उसके करिश्मे बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, आप गोवा तो गई होंगे और गोवा में आप तलावली बांध नहीं गए तो समझ लीजिए आप गोवा की सबसे बड़ी खूबसूरती वाली जगह को मिस कर आए हैं, गोवा में वैसे तो 4 बड़े बांध है पर इन 4 बड़े बांधों में से एक बांध काफी ज्यादा अद्भुत और काफी ज्यादा खूबसूरत है,उसका दृश्य और उसकी खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि आप उसे देखने के बाद एक दफा और देखने की कोशिश में ही रहेंगे।
सलावली बांध की खूबसूरती पर फिदा होता है हर कोई
सलावली बांध की खूबसूरती इतनी ज्यादा मशहूर है कि हर कोई सी खूबसूरती के चर्चे और तारीफ है अपने घर पर जरूर लेकर आते हैं आपको बता दें कि गोवा में स्थिति है तलावली बांध भारत के मशहूर बांधों में से एक है 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिरका में बनाई है साला होली बांध लोगों को आकर्षक का केंद्र बना हुआ है, दूर-दूर से पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने के लिए चले जाते हैं, और इसकी खूबसूरती भी इस कदर है कि हर कोई पर्यटक इसकी खूबसूरती पर फिदा होकर ही जाता है, एंजॉयमेंट के लिए इस बांध की खूबसूरती के साथ इतना ही नहीं बल्कि आपको इसके आसपास में गार्डन भी मिले जिसके साथ आप अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ पूरा एंजॉयमेंट भी कर सकते हैं।
सलावली बांध के बारे में कुछ जबरदस्त बातें
इस बांध का खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक होता है इस बीच आप कभी भी वहां जा सकते हैं, लेकिन आप यहां सुबह 9:00 से 4:00 तक ही जाइएगा क्योंकि यही सबसे बेस्ट समय होता है इस बांध पर एंजॉयमेंट करने का, अगर आपको यहां जाना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले की बुक करवानी होगी और आप अपने पर्सनल गाड़ी भी ले जा सकते हैं यहां तक जाने में 1 घंटे का समय लगता है, जब आप यहां आएंगे तो आपको ₹15 प्रति व्यक्ति के प्रवेश का शुल्क देना होगा अब अगर आपने यहां जाने का मन बना ही लिया है, तो आपको बता दें कि यहां जाने का सही समय मानसून के बाद अगस्त से सितंबर का है इस समय यहां पर पानी बहुत ज्यादा मात्रा में होता है, और खूबसूरती भी जबरदस्त होती है।