Sबॉलीवुड के माचो मैन सलमान खान की पूरी दुनिया दीवानी है, सल्लू मियां की एक्टिंग की दबंगई का तो हर कोई कायल है, दबंग की झलकभर ही उनके फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी होती है, दबंग एक्टर के एटिट्यूड, बिहेवियर और स्टाइलिश अंदाज का हर कोई फैन है, सलमान की दीवांगी सिर्फ यंगस्टर्स पर ही नहीं हावी है बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी एक्टर की फैन लिस्ट में शामिल हैं, सलमान खान वैसे तो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल फिलहाल में सलमान खान एक बार फिर काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं दरअसल, इस बार सलमान खान किसी और वजह से नहीं बल्कि अपनी आलीशान जिंदगी और अपने नेटवर्क को लेकर सुर्खियों में है आईए जानते हैं सलमान खान की नेटवर्क कितनी है।
3000 करोड़ है सलमान खान की नेट वर्थ
सलमान खान देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स चुकाने वाले एक्टर्स में से एक हैं। सूत्रों के मुताबिक साल 2023 में सलमान खान की नेटवर्थ करीब 2850 करोड़ रुपये है, वह हर महीने 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं, जबकि उनकी सालाना कमाई 220 करोड़ रुपये से अधिक है,सलमान खान की कमाई उनकी फिल्मों, बिग बॉस टीवी शो होस्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है, वह एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 6-7 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं, 27 दिसंबर 1965 को पैदा हुए सलमान 57 साल के हैं, साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू और 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले सलमान की नेट वर्थ में तब से अब तक 140% की बढ़ोतरी हुई है।
120 करोड़ के बंगले में आलीशान जिंदगी जीते हैं सलमान भाई
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार और सबके चहेते कलाकार सलमान खान आज काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं आपको बता दे, सलमान खान अपनी आलीशान जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं, और अभी हाल फिलहाल में सलमान खान अपने आलीशान बंगले को लेकर चर्चा में है आपको बता दे सलमान खान मुंबई शहर में 120 करोड़ के आलीशान बंगले में अपना जीवन यापन करते हैं, सलमान खान के साथ सलमान खान का पूरा परिवार भी इसी बंगले में रहता है, इस बंगले में हर तरीके की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिससे सलमान खान को बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है आपको बता दे, सलमान खान ने इस बंगले में मल्टी फंक्शन जिम गार्डन टेररिस्ट हाई सिक्योरिटी, और भी कई तरीके की सुविधा इस घर में उपलब्ध है।