Breaking News
सारा अली खान को दीपिका पादुकोण के लुक के आगे खानी पड़ी औंधे मुँह की, फोटोज हुई वायरल

सारा अली खान को दीपिका पादुकोण के लुक के आगे खानी पड़ी औंधे मुँह की, फोटोज हुई वायरल

देशभर में 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई थी जिसे पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ लोग बप्पा को घर लाते हैं और उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं। खासतौर पर (महाराष्ट्र) मुंबई में यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। जहां आम लोगो से लेकर‌ बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेशोत्सव को सेलिब्रेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर वायरल हो जाती हैं‌। कोई ना कोई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड कर ही देता है जिस पर उनके फैंस के काफी कमेंट्स और लाइक्स आते है। हाल ही में रणबीर कपूर, हिना खान, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों को भी बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा चुका है। इन सभी को लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए देखा गया था।

रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और सारा अली खान भी बप्पा के दर्शन करने के लिए

सारा अली खान को दीपिका पादुकोण के लुक के आगे खानी पड़ी औंधे मुँह की, फोटोज हुई वायरल

बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और सारा अली खान भी बप्पा के दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले पर पहुंचे थे। इस दौरान सारा अली खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही गई। वायरल हुई फोटोज में आप देख सकते हैं कि इस दौरान रणवीर सिंह ने मेहरून जैकेट के साथ गुलाबी रंग का कुर्ता पहना है, वहीं दीपिका पादुकोण गुलाबी मखमली दुपट्टे के साथ हरे रंग के वेलवेट सूट मे बेहद ही खूबसूरत लग रही है। दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इयररिंग्स पहने हैं। वही बात करें सारा अली खान की तो उन्होंने पीले रंग का सिंपल सा कॉटन का सूट पहना है । इस सिंपल से लुक को देखकर यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया है। जबसे एक्ट्रेस की फोटो सामने आई है लोग उन्हें ट्रॉल करने पर लगे हुए हैं और कई कमेंट भी पास कर रहे हैं।

कुछ लोग तो सारा अली खान को दीपिका और रणवीर की कामवाली बाई तक बुलाने लगे

सारा अली खान को दीपिका पादुकोण के लुक के आगे खानी पड़ी औंधे मुँह की, फोटोज हुई वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने सारा अली खान के सिंपल लुक को देखते हुए लिखा है कि “सारा को बिना मेकअप देखिए, पता नहीं कैसे हीरोइन बन गई”. इतना ही नहीं कुछ लोग तो सारा अली खान को दीपिका और रणवीर की कामवाली बाई तक बुलाने लगे। सारा के साथ रणवीर सिंह भी टॉल हुए। अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर सिंह की तुलना बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचकुले से करने लगे। बता दे कि रणवीर और दीपिका पिछले हफ्ते अंबानी परिवार के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए थे और अब सीएम शिंदे के यहां गणपति बाप्पा के दर्शन करने गए। दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगी। रणवीर की बात करें तो वह करण जौहर द्वारा निर्देशित अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। वही सारा अली खान की बात करें तो वह अगली फिल्म विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ गैसलाइट में है। उन्होंने हाल ही में एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसमें उनके अपोजिट विकी कौशल है।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *