Breaking News
सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, आखिरी सपना, जो रह गया अधूरा

सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, आखिरी सपना, जो रह गया अधूरा

सतीश कौशिक के निधन ने सभी को हैरान कर दिया. दिग्गज अभिनेता ने हमेशा से अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया. अब इस तरह होली की अगली सुबह उनका दुनिया को छोड़ जाना हर किसी को खल रहा है.
होली के एक दिन बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से इतनी बुरी खबर आयेगी किसी ने सोचा नहीं था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने 67 की उम्र में अंतिम सांस ली और अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को अकेला छोड़ गये.उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और जानेमाने एक्टर अनुपम खेर ने दी. अब सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो इंडस्टी के अपने दोस्तों के साथ होली का जश्न मनाते नजर आये थे.

सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इन दुनिया में नही है, अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाले एक्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया, सतीश कौशिक ने देर रात अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन के जरिए बताया था कि उन्होंने होली की पार्टी जुहू स्थित जानकी कुटीर में मनायी थी जिसमें जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी, अली फजल, ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे. उन्होंने अली और ऋचा को एक खूबसूरत कपल कहा था. इसके साथ साथ उन्होंने सभी को होली की बधाई दी थी. सतीश कौशिक की हंसते हुए तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो अगली सुबह हमारे साथ नहीं होंगे.

सतीश कौशिक को मिले इतने अवार्ड्स

सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, आखिरी सपना, जो रह गया अधूरा

अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए सतीश कौशिक ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए, जिनमें उन्हें ‘परदेसी बाबू’ में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए ‘बॉलीवुड अवार्ड’ से नवाजा गया था, इसके अलावा सतीश को ‘कागज’ में सपोर्टिंग रोल के लिए ‘दादा साहब फाल्के’ अवार्ड, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवार्ड्स’ मिले हैं, वहीं, ओटीटी पर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवार्ड’ अपने नाम किया, भले ही सतीश अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने निभाए गए किरदारों की वजह से वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे,एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को मिस्टर इंडिया में “कैलेंडर”, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर और सारा गैवरन की ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन (2007) में “चानू अहमद” के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्होंने दो बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता- 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए. एक थिएटर आर्टिस्ट तौर पर उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका हिंदी भाषा के नाटक सेल्समैन रामलाल में “विली लोमन” की थी, जो आर्थर मिलर की डेथ ऑफ़ ए सेल्समैन का रूपांतरण था.

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *