90 के दशक में टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल शक्तिमान सबसे चर्चित सीरियलों में से एक है। हालांकि इस शो ने जितनी महारत हासिल की होगी उतनी किसी भी शो ने नहीं की होगी। क्योंकि एक जमाने में यह शो काफी ज्यादा चर्चित था, इसको देखने के लिए बच्चे बेहद ज्यादा उत्सुक रहते थे। 90 के दशक के बच्चों को आज भी इस सीरियल के बारे में बखूबी हर एक चीज पता होगी। लेकिन अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए बताया है, कि जल्द ही वह शक्तिमान शो को वापस टीवी पर लाएंगे। जैसे ही यह शो टीवी पर आएगा तो 90 के दशक के बच्चों की आज फिर एक बार यादें तरोताजा हो जाएगी। उन्हें बचपन की यादें फिर आएगी हालांकि इस सीरियल में काम करने वाले किरदारों को आज भी लोग याद करते हैं, इस सीरियल में शक्तिमान के अलावा कई लोगों ने विलेन का किरदार भी निभाया है।
ललित परिमु ने इस शो में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाया था
शक्तिमान सीरियल में विलेन का किरदार निभाने वाले एक विलन डॉक्टर जैकाल भी था। जिसने लोगों के दिल में अपने लिए ही एक खास जगह बना ली थी। हालांकि शक्तिमान के दुश्मनों में से एक दुश्मन डॉक्टर जैकाल भी माना जाता था। शायद ही 90 के दशक के बच्चों के जेहन में से यह किरदार बाहर निकल पाया होगा। हालांकि आज भी कुछ लोग डॉक्टर जैकाल के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि डॉक्टर जैकाल ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी के दिल में अपने लिए एक जगह बना ली थी। आज डॉक्टर जैकाल किस हालत में है और वह किस तरीके से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। उसके बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं, जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस सीरियल में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम ललित परिमु है।
आज डॉक्टर जैकाल किस हालत में है और वह किस तरीके से अपना गुजर-बसर कर रहे
ललित ने इस शो में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाया था। हालांकि मुकेश खन्ना का यह शो काफी ज्यादा चर्चा में रहा था, जिसकी वजह से आज भी बच्चा बच्चा इस शो के बारे में जानता है। हर रविवार को पर्दे पर आने वाला यह शो हर किसी को आज भी बहुत ज्यादा पसंद आता है। एक जमाने में ललित की गिनती बॉलीवुड के सितारों में की जाती थी, लेकिन अब उम्र के साथ-साथ ललित ने इंडस्ट्री में काम करना छोड़ दिया है और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में से मानो जैसे सन्यास ही ले लिया है। क्योंकि काफी लंबे वक्त से ललित किसी भी जगह पर नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन वह फिलहाल एक एकेडमी चलाते हैं, जिसमें वह बच्चों को एक्टिंग सिखाते हैं। इंडस्ट्री से मिली कुछ खबरों के मुताबिक शक्तिमान की कहानियां दुबारा से लिखी जा रही है, जिसकी वजह से उम्मीद है कि यह शो जल्दी ही एक बार फिर पर्दे पर आने वाला है।