Breaking News

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय सनी देओल का एकछत्र राज चलता था।सनी देओल अपने एक्शन और खतरनाक डायलॉग डिलीवरी के लिए पहचाने जाते थे।एक समय मे सनी देओल की ऐसी कोई भी फिल्म नहीं होती थी जो पर्दे पर फ्लॉप हो जाती थी हालांकि धीरे-धीरे सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने लगे लेकिन आज भी उनकी यह 5 फिल्मे बताती हैं कि वह कितने बड़े सुपरस्टार थे।

घातक

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

सन 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज आज भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलता है इस फिल्म में डैनी डेंजोंगपा और सनी देओल की लड़ाई देखने लायक थी। इस फिल्म में सनी देओल ने एक साधारण युवक काशी का रोल निभाया था जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक खूंखार गुंडे से भिड़ जाता है इस फिल्म को सनी देओल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार किया जाता है।

दामिनी

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

1990 में सनी देओल जब एक उभरते सितारे थे तभी उनकी यह फ़िल्म रिलीज हुई थी।इस फ़िल्म में उन्होंने एक शराबी वकील की भूमिका निभाई थी।इस फ़िल्म का डायलॉग “तारीख पर तारीख” तो आज भी बेहद फेमस है।इस फ़िल्म में सनी देओल के अलावे अमरीश पुरी और ऋषि कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।

घायल

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

22 जून 1990 को रिलीज हुई इस फ़िल्म में सनी देओल ने एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाई थी।निर्देशक राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म की छाप आज भी दर्शको के जेहन में ताजा है।इस फ़िल्म के एक एक डायलॉग बहुत फेमस हुए थे।अमरीश पुरी इस फ़िल्म के मुख्य विलेन थे।

अपने

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

सनी देओल का एक समय मे जब फिल्मी करियर समाप्त माना जा रहा था तब अपने प्रोडक्शन में उन्होंने 2007 में यह फ़िल्म रिलीज की थी।इस फ़िल्म में उनके साथ उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी नजर आए थे। इस फ़िल्म ने सनी देओल के करियर को एक नई दिशा प्रदान की थी।

गदर

इन 5 फिल्मों की वजह से आज भी सनी देओल माने जाते है बॉलीवुड के किंग, आज भी है इनका खौफ

बॉलीवुड के सिनेमा इतिहास की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शुमार इस फ़िल्म ने तो कई कीर्तिमान रच दिए थे।सनी देओल का इस फ़िल्म में पाकिस्तान में जाकर हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी यादगार है।इस फ़िल्म की वजह से ही पाकिस्तान वाले सनी देओल से इतनी नफरत करते है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का सीक्वल भी आने वाला है जिसका फ़ैन्स बेहद बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *