बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान के अदाओ का हर कोई दीवाना है चाहे वह फिल्मों में रुचि रखता हो या ना रखता हो। 

आगे पढ़ो

शाहरुख खान के साथ काम करने वाले कलाकार भी उनके के व्यवहार की तारीफ करते नही थकते,और उनके विनम्र स्वभाव की खूब प्रशंसा करते है  | 

आगे पढ़ो

बॉलीवुड में एक अभिनेता ऐसा भी है जिनको अनजाने में शाहरुख खान ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जो बात उनके दिल मे चुभ गयी थी  

आगे पढ़ो

शाहरुख खान ने पूछ लिया था जायेद खान से बेतुका सवाल

आगे पढ़ो

हम बात कर रहे है फ़िल्म “मैं हु ना” में शाहरुख खान के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले जायेद खान ने भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था। 

आगे पढ़ो

जायेद की अदाकारी पर शाहरुख ने दागा था सवाल

आगे पढ़ो

“मैं हु ना” 2004 में रिलीज हुई थी और यह फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी। 

आगे पढ़ो

फ़िल्म के सेट पर शाहरुख खान ने जब पहली बार जायेद खान को देखा था तब उन्होंने जायेद से पूछा की तुम्हें एक्टिंग आती है? शाहरुख के पूछने पर जायेद खान बुरी तरह झेंप गए थे, 

आगे पढ़ो

जायेद को उम्मीद नही थी कि शाहरुख ऐसा सवाल करेंगे | जायेद खान ने कहा कि यह सवाल आज भी उनके जेहन में ताजा है लेकिन यह सवाल शाहरुख खान ने मजाकिया लहजे में पूछा था | 

आगे पढ़ो