फ़िल्म के सेट पर शाहरुख खान ने जब पहली बार जायेद खान को देखा था तब उन्होंने जायेद से पूछा की तुम्हें एक्टिंग आती है? शाहरुख के पूछने पर जायेद खान बुरी तरह झेंप गए थे,
जायेद को उम्मीद नही थी कि शाहरुख ऐसा सवाल करेंगे | जायेद खान ने कहा कि यह सवाल आज भी उनके जेहन में ताजा है लेकिन यह सवाल शाहरुख खान ने मजाकिया लहजे में पूछा था |