बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर आज ऐसा मुकाम पाया है जिसको देखकर कोई यकीन ही नहीं कर सकता कि यह सितारे भी कभी गरीब होंगे। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार जो पिछले कुछ वक्त से अपनी फ्लॉप फिल्मों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्षय कुमार के बारे में आपको बता दें कि वह मूल रूप से भारतीय नहीं है बल्कि वह कनाडा के निवासी हैं लेकिन उसके बाद भी अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग भारत में बहुत ज्यादा है और पर्दे पर उनकी फिल्में देखना दर्शक खूब पसंद करते हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार जब पहली बार भारत में आए थे तब उनके जेब में से पांच सौ रुपए थे और उन्होंने एक होटल में नौकर का काम भी किया था लेकिन आज अक्षय कुमार 1500 करोड़ के मालिक हैं आइए आपको बताते हैं कैसे बने अक्षय कुमार बने1500 करोड़ के मालिक।
अक्षय कुमार की सफलता में है राजेश खन्ना का हाथ
अक्षय कुमार जो बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार से पहचाने जाते हैं बहुत ही जल्द उनकी एक और फिल्म रक्षाबंधन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से क्लेश करेगी। अक्षय कुमार अब बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में शुमार किए जाते हैं एक समय में जब भारत आए थे तब उन्हें कोई नहीं पहचानता था। फिल्म में आने से पहले अक्षय कुमार का पूरा नाम राजीव भाटिया था लेकिन अपने नाम को स्टाइलिश देने के लिए उन्होंने इस नाम को हमेशा के लिए भुला दिया। फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में अक्षय कुमार फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे उस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को दिल दे दिया था जो उनके जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आई।
ट्विंकल खन्ना से प्यार करने के बाद बदली अक्षय कुमार की किस्मत
अक्षय कुमार जब नए-नए फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तब उन्हें कोई भी नहीं पहचानता था क्योंकि वह भारत के नहीं थे नहीं इसी वजह से उन्हें कोई भी फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मों में काम नहीं देना चाहता था। लेकिन स्ट्रगल के दौरान अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को दिल दे दिया और यही उनके करियर में बड़ा बदलाव लेकर आया। राजेश खन्ना उस समय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे और उन्होंने अक्षय कुमार के लिए कई फिल्मों में पैरवी भी लगाई। अक्षय कुमार को जैसे-जैसे मौका मिलता गया उन्होंने खुद को और भी बेहतर ढंग से साबित किया जिसके बाद धीरे-धीरे उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी और आज के समय में वह हर फिल्म के लिए 15करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अक्षय कुमार आज 15 सो करोड़ रुपए के मालिक हैं यही नहीं उनकी कई जगह पर आलीशान मकान भी है।