हाल ही में बीते शुक्रवार को रणबीर कपूर और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म शमशेरा रिलीज हो चुकी है। शमशेरा पूरे भारत में कई थिएटर्स में रिलीज हो गई। इस फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ-साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में है। इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था हालांकि रणबीर कपूर ने इस फिल्म में काफी ज्यादा योगदान दिया है। जिसकी वजह है कि रणबीर कपूर ने पिछले 4 साल बाद में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की है। जिसकी वजह से वह इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए भी ज्यादा नजर आए हैं। हालांकि रणबीर कपूर ने जिस तरीके से इस फिल्म का प्रमोशन किया। उस से यह लग रहा था कि फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छी कमाल दिखा पाएगी। तो इस फिल्म को लेकर कुछ हुआ भी ऐसा ही है फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फैंस के द्वारा इस फिल्म को बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैंस के अलावा आम जनता भी इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रही है। अभी हाल ही में आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है, जिसका जवाब देते हुए रणबीर कपूर नजर आए हैं। आईए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आलिया भट्ट को जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने क्या कहा है।
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को सपोर्ट करते हुए एक टी-शर्ट पहनी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई थी। इन दोनों की नज़दीकियां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बड़ी। इस फिल्म को बनने में तकरीबन 5 साल का समय लग गया। इस बीच इन दोनों के बीच में नजदीकया बड़ी और अभी हाल ही में दोनों ने शादी भी कर ली है। दोनों के बीच में बेहद अच्छी बॉन्डिंग है अक्सर दोनो एक दूसरे को प्रोफेशनल लाइफ में सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। जब भी आलिया भट्ट की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो रणबीर कपूर तारीफ करते हुए नजर आते हैं। लेकिन अभी हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज होने के बाद से आलिया भट्ट ने भी रणबीर की तारीफ की है। यह एक दूसरे को हमेशा वर्क फ्रंट पर सपोर्ट करते हैं। शमशेरा के रिलीज होने के बाद में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को सपोर्ट करते हुए एक टी-शर्ट पहनी है। जिस पर कपूर प्रिंटेड लिखा हुआ था आलिया भट्ट ने कस्टमाइज डिजाइनर टीशर्ट पहनकर रणबीर कपूर का हौसला बढ़ाया।
रणबीर कपूर ने कहा घर पर बीवी कुछ तो मैं खुश हूं…

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद रणवीर कपूर ने बताया कि आलिया भट्ट को यह फिल्म कैसी लगी है। रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया है कि आलिया ने यह फिल्म देखी है उन्हें यह फिल्म बेहद ज्यादा पसंद आई है। आलिया भट्ट ने इस फिल्म को बेहद ज्यादा प्यार दिया है, और उन्हें वाकई में यह फिल्म बेहद ज्यादा पसंद आई है। मेरी लाइफ में यह ज्यादा बढ़ा टिक मार्क है क्योंकि इसकी वजह यह है कि घर पर बीवी कुछ तो मैं खुश हूं। इस बात का प्रचार खुद रणबीर कपूर ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया। अक्सर रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट की तारीफ करे बगैर नहीं रहते हैं, अक्सर कई मौकों पर आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। हालांकि शमशेरा को देखने पर भी रणबीर कपूर आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा रणवीर कपूर ने आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की तारीफ भी की जिसमें उन्होंने पेपर बाजी के लोगों से पूछा बहुत कमाल की फिल्म है। जैसा कि हम सब आलिया भट्ट से उम्मीद करते हैं आलिया भट्ट ने इससे भी बेहतर अभिनय इस फिल्म में किया है।