Breaking News
राजस्थान में भी बना हुआ है खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड, बर्फीले सीन के लिए मशहूर ये ख़ूबसूरत जगह

राजस्थान में भी बना हुआ है खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड, बर्फीले सीन के लिए मशहूर ये ख़ूबसूरत जगह

अगर आप राजस्थान से हैं तो आपके लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है कि राजस्थान राज्य में एक ऐसी जगह भी है, जहां पर पूरा का पूरा स्वीटजरलैंड दिखाई पड़ता है आज आपको हम इस अनोखे स्विट्जरलैंड से पूरी तरीके से रूबरू कराने वाले हैं तो आप दिल थाम कर बैठिए हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में एक ऐसा कारनामा भी हुआ है, जिसकी वजह से वह इस साल काफी ज्यादा पर्यटक और काफी ज्यादा जबरदस्त बन चुका है विदेशों से लोग इसे मात्र देखने के लिए ही यहां आते हैं, और इसके बर्फीली वादियों में अपना समय व्यतीत करते हैं आपको बता दें कि यह बर्फ के जैसे दिखने वाला पर्यटक स्थल असल में बर्फ नहीं है तो आइए जानते हैं यह असल में है क्या और कौन सी जगह पर यह स्थित है।

राजस्थान का भी है एक अपना खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड

राजस्थान में भी बना हुआ है खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड, बर्फीले सीन के लिए मशहूर ये ख़ूबसूरत जगह

राजस्थान में भी कई जगह ऐसी है जिसे देखकर आप विश्वास नहीं करोगे कि राजस्थान में भी ऐसा कुछ हो सकता है वैसे आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक ऐसे पर्यटक स्थल की बात हो रही है, जिसे देखने के बाद आपको स्वीटजरलैंड की वादियों की याद आ जाएगी, आपको बता दें कि यह पर्यटक स्थल राजस्थान जयपुर जिले के एक छोटे से कस्बे किशनगढ़ में स्थित है , इस स्थल को डंपी की आठ के नाम से जाना जाता है, यहां पर लोग दूर-दूर से फोटो शूट करने के लिए और यहां पर भरपूर एंजॉयमेंट के लिए आते हैं आपको बता दे कि स्वीटजरलैंड देसी बर्फीली वादियों और मालद्वीप जैसे ब्लू वाटर के ले के साथ ढेरों फोटो खिंचवा सकते हैं आप और वहां जाने का आपका किसी भी तरीके का कोई भी एंट्री टिकट या एंट्री चार्ज नहीं लगता है।

जानिए खूबसूरत किशनगढ़ डंपिंग यार्ड के बारे में

राजस्थान में भी बना हुआ है खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड, बर्फीले सीन के लिए मशहूर ये ख़ूबसूरत जगह

कुछ सालों पहले किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन कटाई के बाद बचने वाले कचरे को निपटाने से परेशान हो गए थे और तभी इस जगह मार्बल के कचरे को इकट्ठा करने का सोचा बाद में यह फेंका गया संगमरमर एक गोल बढ़ता गया और कुछ समय बाद उसमें बड़ी-बड़ी पहाड़ियों का रूप ले लिया और साथ ही मार्बल के सफेद रंग की वजह से यह एक टूरिस्ट प्लेस का रूप लेने लगा और काफी ज्यादा खूबसूरत भी नजर आने लगा धीरे-धीरे यहां पर इस स्थान को इतना ज्यादा प्रचलित कर दिया गया, कि यहां पर मूवीस की शूटिंग भी होने लग गई और मूवीस के कुछ गाने भी यहां पर शूट होने लगे जैसे कि दस बहाने जैसा गाना यहां पर शूट हुआ है, बागी 3 का यह गाना काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था साथ ही कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं का सीन भी यहां पर शूट हुआ है दबंग 3 का का सूट भी यहां पर ही शूट हुआ है।

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *