बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की अपकमिंग वेब सीरीज महारानी 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। हुमा कुरेशी एक बार फिर ओटीटी पर महारानी बन कर लौटने को तैयार हैं। राजनीति से प्रेरित इस सीरीज के पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वह पिछले काफी समय से वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। इस राजनीतिक ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, मोहम्मद आशिक हुसैन, इनामुलहक, विनीत कुमार और तनु भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। महारानी में हुमा कुरैशी एक अलग ही अवतार में नजर आई थी, इसमें उन्होंने एक ग्रामीण घरेलू महिला रानी भारती की भूमिका निभाई थी जो राजनीति तक का सफर तय करती है। इस वेब सीरीज की कहानी मुख्य रूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है। महारानी 2 सोनी लिव पर 25 अगस्त को रिलीज होगी।
सीजन 2 में मैं मुख्यमंत्री हूँ, इसलिए मेरे कपड़े पहले से अच्छे हैं
इसके पहले सीजन को काफी सहारा गया था। इसमें हुमा कुरैशी ने रानी भारती का रोल किया है जो गांव की साधारण महिला होती है। हालात ऐसे बदलते हैं कि उसे राजनीति में कदम रखना पड़ता है। हुमा कुरैशी ने अपने अभिनय से इस किरदार को ओर दमदार बना दिया है शो के क्रिएटर सुभाष कपूर है। हुमा कुरैशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब सुभाष कपूर ने उन्हें जूम कॉल पर स्क्रिप्ट सुनाई तो उनका रिएक्शन क्या था। हुमा को पहले से ही डर लग रहा था। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए हुमा कहती है ,’मैं डर गई थी, मैं इसे सुन रही थी और मुझे ऐसा लग रहा था कि यह कमाल का होगा। लेकिन निश्चित रूप से सभी बातें जो हमें महिलाओं के बारे में बताई जाती है ओह यह ग्लैमरस नहीं है। यह उतना कूल नहीं है और क्या आप खुद को बांधने जा रहे हैं? क्या होगा अगर यह नहीं चला और उसकेे तीन बच्चे है। क्या इस बारे में क्रिएटिव टीम से बात करनी चाहिए।’
सीजन 1 में मेरे पास सचमुच मैं रबड़ की चप्पलें, गंदी सिंथेटिक की साड़ी थी
बता दे रानी भारती की उम्र 27 साल है यह उसके एक डायलॉग से पता चलता है। वह कहती है उसने अपने घर पर 15 साल काम किया और फिर 12 साल बाहर मैनेज किया। तो वह कुल 27 साल की है और उसके तीन बच्चे हैं क्योंकि उसकी शादी बचपन में हो गई थी। मुझे याद है कोई ऐसा था जिसने कहा शायद आपका एक बच्चा होना चाहिए आप 3 बच्चों की मां का रोल क्यों कर रही है क्या आप अपनी उम्र बढ़ाना चाहती हैं? हुमा कहती है ,’मैं बिना मेकअप के काम करने से डरती थी। सीजन 2 में कम से कम मैं मुख्यमंत्री तो हूँ। इसलिए मेरे कपड़े पहले से अच्छे हैं। सीजन 1 में मेरे पास सचमुच मैं रबड़ की चप्पलें, गंदी सिंथेटिक की साड़ी थी जिसे मैं खींचकर बांधती थी। जो महिलाएं खेतों में काम करती है, हाथ से गाय का गोबर उठाती हैं मैं उनकी तरह बॉडी लैंग्वेज चाहती थी। मुझे लगता है कि यही वजह है कि लोगों से यह कनेक्ट हुआ है।’