बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है । आज उन्हें कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी अदाकारी और एक्टिंग से हमेशा से ही लोगों का दिल जीता है। काजोल हिंदी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है। वह छह फिल्म फेयर पुरस्कारों सहित कई अन्य पुरस्कार भी जीत चुकी है। उन्हें छह बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है। यह तो हम सभी जानते हैं कि उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई सारे किरदार निभाए हैं। कभी प्रेमिका के, माता के और कभी प्रेम में दीवानी खतरनाक साजिशकर्ता, लेकिन अब जो अवतार हम काजोल का देखने वाले हैं शायद किसी ने भी नहीं देखा होगा। आपको बता दें कि डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में एक वकील के रोल में दिखाई देने वाली है। इस वेब सीरीज का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।
द गुड बाइफ वेब सीरीज से काजोल डेब्यू कर रही
इस टीजर में आप देख सकते हैं कि काजोल एक वकील के रोल में है और उन्होंने काला कलर का कोट पहना है। कैमरा उन पर फोकस होता है और उन्होंने अंत में कहा है ‘अब शुरू करें। साथ ही इसके टीजर के साथ लिखा हुआ है- प्यार, कानून ,और धोखा – गुड वाइफ की फाइट। इस वेब सीरीज में काजोल का डेब्यू है हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी पारी शॉर्ट फिल्म देवी के साथ 2020 में शुरू हो गई थी। 2021 में नेटफ्लिक्स और उनकी त्रिभंग आई जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया था। अब द गुड बाइफ वेब सीरीज से काजोल डेब्यू कर रही है इससे पहले भी अजय देवगन प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रुद्र के साथ डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। ‘द गुड वाइफ’ वेब सीरीज की घोषणा तो जुलाई में ही हो गई थी। जब काजोल ने एक टीजर के जरिए नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया था।
काजोल वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में एक वकील के रोल में दिखाई देने वाली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओटीटी स्पेस में 90 के दौर की तकरीबन सभी एक्ट्रेसेस आ चुकी हैं हाल ही में जूही चावला की डेब्यू वेब सीरीज हश हश का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था। द गुड वाइफ को सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्हें एमेजॉन प्राइम की मशहूर सीरीज द फैमिली मैन के लिए जाना भी जाता है । इसे बनिजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है। जिसे ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर गिल्स’ जैसे रियलिटी टीवी शो के लिए भी जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक द गुड वाइफ किसी वकील के वापस लौटने की बात पर केंद्रित होगी। जिसने पिछले 13 साल घर पर रहने वाली मां के रूप में ही बिताए थे। इस कहानी में संघर्ष यह है कि महिला के पति जो एक चर्चित राजनेता है। उन्ह सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के बाद जेल में डाल दिया गया था। इस ट्रेलर को रिलीज होने के बाद इसे देखने के लिए लोगों कि बेताबी ओर भी बढ़ गई है।