बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर अपने रियलिटी शो कॉफी विद करण की वजह से काफी जगह चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल कॉफी विद करण के कई एपिसोड सामने आ चुके हैं और अभी हाल ही में कॉफी विद करण का एक ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कॉफी विद करण में करण जौहर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं। दोनों ने कॉफी विद करण में करण जौहर की कॉफी पीते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कॉफी विद करण में करण जौहर अक्सर अपने आने वाले मेहमानों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल करते हैं। या यह भी कह सकते हैं कि करण जौहर किसी न किसी तरीके से उनसे संबंध बनाने पर भी सवाल कर लेते हैं।
आपने अभी तक किसी के साथ संबंध नहीं बनाए
अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने करण जौहर के रियलिटी शो में अपने संबंध बनाने वाली लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। लेकिन अभी हाल ही में कॉफी विद करण के शो में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर पहुंचे थे। करण जोहर जो कि अक्सर अपने इस पॉपुलर शो की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। इस शो में देखा जा सकता है कि वह इस बार भी अपने आने वाले मेहमानों से उनकी पर्सनल लाइफ या हम यह कह सकते हैं कि उनकी संबंध बनाने वाली लाइफ को लेकर सवाल कर रहे हैं। जब भी करण जौहर के इस शो में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आती है, तो करण जौहर अपने आप को नहीं रोक पाते और वह उनसे उनकी निजी जिंदगी या पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए सवाल कर ही लेते हैं। अभी हाल ही में जब कियारा आडवाणी उनके शो में पहुंची तो वह अपने आप को नहीं रोक पाए।
अपनी मां की तरफ इशारा करते हुए करण जोहर को समझा दिया
करण जोहर के इस रियलिटी शो में इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर कियारा आडवाणी पहुंची, तो करण जोहर भी अपने आपको सवाल पूछने से नहीं रोक पाए। तो उन्होंने सबसे पहले तो शाहिद कपूर से बेड पर कौन सा रोल पसंद है के बारे में सवाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा करण जोहर यही नहीं रुकते उन्होंने कियारा आडवाणी से भी पूछ लिया कि क्या आपने भी कभी ऐसा कुछ नहीं किया। तो इस पर कियारा आडवाणी बेहद ज्यादा शरमा गई और उन्होंने शर्माते हुए कहा मेरी मम्मी इस शो को देखने वाली है। तो इस बात से यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कियारा आडवाणी ने कोई रोल प्ले किया या नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी मां की तरफ इशारा करते हुए करण जोहर को समझा दिया। लेकिन करण जोहर यहीं पर नहीं रुके उन्होंने पूछा कि आपकी मम्मी को लगता है, कि आपने अभी तक किसी के साथ संबंध नहीं बनाए। तो इस पर कियारा आडवाणी जवाब देती है कि हाँ मुझे ऐसा लगता है।