भारत मे बहुत ही कम ऐसी फिल्में बनती हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने बाद भी टिकी रहती है। दक्षिण भारत की फिल्म केजीएफ 2 कुछ ऐसे ही फिल्मों की सूची में शुमार हो गई है। पिछले महीने 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 अपनी रिलीज के 1 महीने बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। यही नहीं इस फ़िल्म ने पिछले वीकेंड पर भी 9 करोड़ से ऊपर की कमाई की है और यह दर्शाता है कि इस फिल्म का क्रेज अभी भी दर्शको के लिये कम नहीं हुआ है और यकीनन अगर यह फ़िल्म अगले 2 सप्ताह और सिनेमाघरों में टिकी टिकी रह जाती है तो यह निश्चित रूप से बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर के भारत की नंबर एक फ़िल्म बन जाएगी।
बाहुबली 2 है इस समय भारत की सबसे बड़ी फिल्म, कर चुकी है इतने करोड़ की कमाई
भारत के सिनेमा इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 के नाम पर है। इस फ़िल्म ने रिलीज होने के बाद करीब 1500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म के रिकॉर्ड के आसपास फ़टकना भी बेहद मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन दक्षिण भारत के एक और फ़िल्म केजीएफ 2 जो इस समय सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है वह धीरे-धीरे इस फ़िल्म के आंकड़े को छूती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने बाद भी इस फ़िल्म का क्रेज दर्शकों के सिर पर से नहीं उतरा है। रिलीज होने के 5 सप्ताह के बाद इस फ़िल्म ने अब तक 1200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वही बात करें एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 की तो ओवरऑल पूरे भारतवर्ष में इस फ़िल्म ने 1500 करोड़ की कमाई की थी।
जारी है केजीएफ 2 का शानदार प्रदर्शन, रिकॉर्ड के करीब पहुंच रही है यह फ़िल्म
केजीएफ 2 ने अब तक 1200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है हालांकि अभी भी भारत की नंबर 1 फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड 1500 करोड़ रुपए तक पहुंचना के लिए इस फ़िल्म को काफी लंबा सफर तय करना है क्योंकि इस सप्ताह बॉलीवुड की भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि अगर यह फिल्म 2 सप्ताह तक सिनेमाघरों में और मौजूद रहती है तब इसके आंकड़े बाहुबली के समीप जरूर पहुंच जाएंगे। हालांकि डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो जाने के बाद इस फ़िल्म की कमाई पर असर पर सकता है लेकिन एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के रिकॉर्ड को यह फ़िल्म तोड़ कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है।