रणबीर कपूर और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्दी ही एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। इन दोनों की यह फिल्म पहली फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ में नजर आएंगे आप लोगों ने इस फिल्म का ट्रेलर तो सोशल मीडिया पर देख लिया होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं ब्रह्मास्त्र के बारे में, अभी हाल ही में ब्रह्मास्त्र फिल्म का रविवार को एक गाना केसरिया रिलीज हुआ है। गाना रिलीज होने के बाद में ही सोशल मीडिया पर शानदार परफॉर्मेंस कर रहा है। इसे फैंस द्वारा काफी ज्यादा शानदार रिस्पांस मिला है। इस बेहद शानदार रिस्पांस की वजह से एक्टर्स और डायरेक्टरस इतने ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। कि वह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आ गए। जब इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो इनसे फैंस ने कई सवाल जवाब किए। इस लाइव वीडियो में इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स जुड़ गए थे। आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि लाइव वीडियो के दौरान क्या क्या बातचीत हुई है।
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की भी तारीफ करते हुए कहा दूसरी फिल्म में अमिताभ बच्चन निकली

जब फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के एक्टर और डायरेक्टर अपने फैंस के साथ लाइव आए तो वह फैंस के साथ बातचीत करते हुए नजर आए, जिसमें वह फैंस के साथ कई सवालों के जवाब दे रहे थे और कई फैंस उनसे सवाल कर रहे थे। लाइव वीडियो के दौरान ही एक फैन ने रणबीर कपूर को आलिया और अयान मुखर्जी के साथ काम करने के बारे में पूछा कि उनके साथ काम करने के बाद में आपका अनुभव क्या है। तो इस पर रणबीर कपूर तारीफ किए बगैर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जमकर तारीफ की। रणबीर कपूर आलिया भट्ट की भी तारीफ करते हुए कहा कि जब मैंने हाईवे देखी तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और मैं अयान के समक्ष आकर कहां कि यह तो अपनी दूसरी फिल्म में अमिताभ बच्चन निकली है। लेकिन अब मैं अपनी पत्नी के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बोलूंगा तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। बाद में रणबीर कपूर ने अपने फैंस से आग्रह भी किया है कि इस बात को कोई गंभीर ना ले मैं तो केवल हंसी मजाक के लिए बोल रहा हूं। रणबीर के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर आलिया भट्ट भी एक पल के लिए शर्मा गई थी। अगले पैराग्राफ में आपको बताते हैं कि कैसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नजदीकियां इस फ़िल्म की वजह से बढ़ी..
फिल्म शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे के करीब आ गए

बॉलीवुड के हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस लवबर्ड कपल की नजदीकियां इसी फिल्म की वजह से बड़ी है. जानकारी के मुताबिक बता दे कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्यार की शुरुआत इस फिल्म की वजह से 5 साल पहले हुई थी। यह दोनों ब्रह्मास्त्र की वर्कशॉप अटेंड करने के लिए साथ फ्लाइट में गए थे। जब यह दोनों फ्लाइट में एक दूसरे से मिले तो इन दोनों की बातचीत हो गई। बाद में फिल्म शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों एक दूसरे के काफी ज्यादा क्लोज हो चुके थे। दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से पहले ही रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को कैंसर हो गया। जिसके बाद से रणबीर कपूर काफी ज्यादा परेशान हो गए बाद में ऋषि कपूर के निधन के बाद में लंबे वक्त तक रणबीर कपूर फिल्मों से दूर रहें और कोरोना काल के बाद में जब इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हुई तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी कर ली है। दोनों पेरेंट्स भी बनने वाले हैं, इसके अलावा दोनों की साथ में जिस फिल्म की वजह से नजदीकियां बढ़ी थी वह भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।