Breaking News
फिल्मों में आने से पहले कैशियर थे सतीश कौशिक, महीने के मिलते थे 400 रुपये

फिल्मों में आने से पहले कैशियर थे सतीश कौशिक, महीने के मिलते थे 400 रुपये

एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. ये दुखद खबर सुन पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है.उनके दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी साझा की. किसी के लिए भी फिल्मों में काम करना इतना आसान नहीं होता है. खासकर तब जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से ना आते हों. अभिनेता सतीश कौशिक के लिए भी ये आसान नहीं था. उन्हें फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. यहां तक की गुजर-बसर करने के लिए उन्होंने कैशियर की नौकरी भी की. लेकिन अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ा.बात साल 1979 की है. सतीश कौशिक दिल्ली से मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आए थे. लेकिन ये इतना आसान नहीं था. मुंबई जैसे शहर में सर्वाइव करने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिल्में तो तुरंत मिलने से रही थीं. स्टेशन पर रात ना गुजारनी पड़ी इसलिए एक्टर ने कैशियर की नौकरी ढूंढ़ ली. उन्हें महीने का 400 रुपए मिलता था. सुबह जहां वो काम पर चले जाते. वहीं काम से वापस आने के बाद वो सीधा पृथ्वी थियेटर पहुंचते और प्लेज करते. यहीं से उन्हें नोटिस किया जाने लगा और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ उनका संपर्क बनने लगा.

नहीं चली थी सतीश कौशिक की पहली फिल्म

फिल्मों में आने से पहले कैशियर थे सतीश कौशिक, महीने के मिलते थे 400 रुपये

सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी. फिर उन्होंने निर्देशक के तौर पर भी काम किया. उनकी पहली फिल्म रूप की रानी चोर का राजा थी. इस फिल्म के लिए सतीश ने बहुत मेहनत की थी लेकिन उनकी पहली ही फिल्म असफल साबित हुई थी. इस बात से वे काफी हताश हुए थे. मगर सतीश कौशिक टैलेंट की खदान थे. उन्होंने अभिनय पर ध्यान दिया और ना जाने कितने किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया.भारतीय सिनेमा में सतीश कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक के रुप में जाने जाते थे. बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक पाने से पहले वह थिएटर में अभिनय करते थे. उनका जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 13 अप्रैल 1965 को हुआ था.

डायलॉग राइटर भी थे सतीश

फिल्मों में आने से पहले कैशियर थे सतीश कौशिक, महीने के मिलते थे 400 रुपये

विख्यात भारतीय अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में कल बुधवार को निधन हो गया. अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी.एक्टर ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में एक्टिंग की. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, डायलॉग्स लिखे और निर्देशन भी किया. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और FTII से अभिनय की तालीम ली थी. वे अभी भी फिल्मों में सक्रिय थे और छतरीवाली फिल्म में उनका रोल था. इसके अलावा वो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का भी हिस्सा थे.

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *