Breaking News
सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट देख नम हो जाएंगी आंखें, किसे पता था जाने वाले हैं

सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट देख नम हो जाएंगी आंखें, किसे पता था जाने वाले हैं

मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज निधन हो गया यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक दुख की खबर है इसकी जानकारी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी,कभी गोविंदा तो कभी अक्षय…कभी कादर खान तो कभी अनिल कपूर…जिस भी एक्टर के साथ आते छा जाते. सतीश कौशिक फिल्म के लिए रिवाइटल की गोली से कम नहीं होते थे. किसी सीन में उनका होना एक अलग ही जान डाल देता था,जिस तरह के खुश मिजाज वह पर्दे पर नजर आते थे. असल जिंदगी में भी कुछ इसी तरह के थे. अभी दो दिन पहले 7 मार्च को उन्होंने धूमधाम से होली मनाई. सतीश ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें ट्वीट भी की थीं. रंगों में सराबोर सतीश के साथ पार्टी करने वालों को क्या मालूम था कि यह उनकी आखिरी होली होगी. यह खबर फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी झटके से कम नहीं.

सतीश कौशिक को आया हार्ट अटैक

सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट देख नम हो जाएंगी आंखें, किसे पता था जाने वाले हैं

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह और बहुत ज्यादा चर्चा में रहने वाले सतीश कौशिक अब अपने बीच नहीं रहे उन्होंने 9 मार्च 2030 को अंतिम सांस ली बताया जा रहा है, कि सतीश कौशिक को अचानक से दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उनके शरीर में सनसनी सी मच गई इसके बाद मैं हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और उसी दौरान उनका निधन हो गया,सतीश कौशिक ने 7 मार्च को कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें वे ऋचा चड्ढा-अली फजल, जावेद अख्तर महिमा चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं. यह सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट है. कहा जा सकता है कि जिस अंदाज में उन्होंने जिंदगी बिताई उनके आखिरी पल भी उसी तरह खुशियों से भरे हुए रहे. बताया जा रहा है कि उन्होंने 9 मार्च गुरुवार की सुबह आखिरी सांसें लीं. वह 67 साल के थे. बताया जा रहा है कि सतीश का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.

सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट

सतीश खूबसूरत जाने-माने और सबसे ज्यादा सुनके में बने रहने वाले अभिनेता थे, इसको सकते हैं अपनी जिंदगी में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है, सतीश कौशिक ने ‘जाने भी दो यारों’ से फिल्मी पर्दे पर एंट्री ली. उनकी पहली ही फिल्म काफी पसंद की गई, इसे आज एक क्लासिक फिल्म का दर्जा मिल चुका है. इस कमाल की फिल्म की कहानी भी खुद सतीश ने ही लिखी थी. इसके बाद उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्में कीं. डायरेक्शन की दुनिया में भी उनकी शुरुआत जबरदस्त रही. उनकी पहली फिल्म श्रीदेवी अनिल कपूर वाली ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ थी. यह फिल्म काफी पसंद की गई. बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ थी. सतीश कौशिक ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. उनके बैनर तले ‘बधाई हो बधाई’ ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी हिट फिल्में आईं.

About Gagan Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *