9 मार्च का दिन सिनेमाजगत के लिए ब्लैक डे साबित हुआ. बॉलीवुड के जिंदादिल और टैलेंटेड एक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 66 साल की उम्र में अचानक सतीश कौशिक का जाना हर किसी के लिए बड़ा झटका है.सतीश कौशिक का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुवार को दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद एक्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया.अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी समेत तमाम सितारे एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. एक ओर जहां दोस्त सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर फूट-फूट कर रोए. वहीं सलमान खान अपने आंसू छिपाते नजर आए.
इमोशनल हुए सलमान खान
सतीश कौशिक यारों के यार थे. वो जिंदगी के हर लम्हे को खुलकर जीना जानते थे. शायद यही वजह है कि हर इंसान खुद को उनसे जुड़ा हुआ महूसस करता था. एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान भी अपने दर्द को छिपा नहीं पाए. सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान गाड़ी में बैठकर अपने आंसुओं को छिपाते नजर आ रहे हैं.सलमान खान, सतीश कौशिक संग खास बॉन्ड शेयर करते थे. इसलिए उनकी अंतिम विदाई पर आंसुओं को रोक नहीं सके. एक ओर सतीश कौशिक की अंतिम विदाई और दूसरी ओर सलमान के आंसू, ये देखकर हर किसी का दिल बैठ सा रहा है. यकीन नहीं होता कि जो सतीश कौशिक जावेद अख्तर की होली पार्टी सतीश कौशिक ने 2003 में रिलीज हुई तेरे नाम के लिए सलमान खान को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया था. तेरे नाम बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
बेटे को खोने का था गम
एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं, 8 मार्च को हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया,13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में जन्मे सतीश कौशिक अपने 2 साल के बेटे की मौत के बाद बुरी तरह टूट गए थे,सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और 11 साल की बेटी वंशिका है. वंशिका से पहले सतीश कौशिक को एक बेटा हुआ था, लेकिन 2 साल की उम्र में बेटे की मौत हो गई थी. बेटे की मौत ने सतीश कौशिक को तोड़ दिया था, जिसकी कमी उन्हें हमेशा सताती थी, लेकिन वो अपनी हंसी से हमेशा ही अपने दिल में दबे दर्द को छिपाते रहे.हिंदी सिनेमा में ना जाने कितने एक्टर-डायरेक्टर आएंगे-जाएंगे, लेकिन शायद ही कभी सतीश कौशिक की कमी पूरी की जा सकेगी.शादी के करीब 9 साल बाद सतीश कौशिक 1994 में पिता बने, उनके बेटे का नाम शानू था, उनका बेटा जब 2 साल का था, तभी 1996 में उसकी मौत हो गई, बेटे की मौत से सतीश कौशिक पूरी तरह टूट गए थे.