दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता-लेखक-निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’ के रूप में याद किया जाता है.कॉमेडी के किंग सतीश कौशिक एक दिन यूं चले जाएंगे, यह किसी ने सोचा नहीं था, 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया,दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई, इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है, वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जहां वह अपने प्रिय दोस्त के गाने पर दुख जता रहे हैं,
सतीश कौशिक की मौत पर छलके अनुपम खेर के आंसू
8 मार्च 2023 को देर रात उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ. हैरानी की बात ये थी कि वह चंद घंटे पहले एकदम स्वस्थ होली पार्टी में पहुंचे थे. जावेद अख्तर शबाना आजमी की होली पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे जहां उन्होंने सेलेब्स के साथ उन्होंने जमकर होली खेली थी,वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि ‘हम सभी सदमे में हैं, बड़ा मुश्किल है ऐसा दोस्त, ऐसा इंसान मिलना, पता नहीं इस बात को कितने साल लगेंगे यह महसूस करने में कि वह अब नहीं हैं, कल शाम को मेरी उनसे फोन पर 5 बजे बात हुई, उन्होंने कहा कि कल आता हूं तो मिलता हूं, ‘अनुपम ने आगे कहते हैं ‘क्या बोलूं मैं.. जो दोस्त होता है वह रिश्तेदारों से ज्यादा खास होता है, उनका जगह कोई भर नहीं सकेगा, उनके जैसा कोई कलाकार नहीं, उनके जैसी कोई प्रोफेशनल नहीं, मैंने उनके जैसा हंसमुक इंसान नहीं देखा ‘ बता दें कि अभिनेता की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, दोपहर 3 बजे एयर एंबुलेंस के जरिए सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई पहुंचाया जाएगा,
दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत की छानबीन कर रही है
इस बीच दिल्ली पुलिस अभिनेता की मौत से जुड़े मामले में इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 7 और 8 तारीख को उन्होंने क्या-क्या किया, उनकी क्या-क्या गतिविधियां रही, पुलिस यह भी जानने के प्रयास में है कि जिस फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ी, वह वहां किस समय पर पहुंचे थे और वह किस से किस से मिले थे और वहां क्या-क्या हुआ था, जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, पुलिस उनके संपर्क में भी है, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है, सतीश कौशिक को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी, उनके निधन के बाद अस्पताल में पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी, सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सूत्रों ने बताया कि उनकी बॉडी पर किसी भी प्रकार के कोई निशान नहीं मिला है, वहीं, शुरुआती जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है.